Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Ceasefire: 'भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक', संसद में पाक विदेश मंत्री इशाक डार का दावा

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:58 PM (IST)

    पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री इशाक डार ने जानकारी दी है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है।। यह निर्णय 14 मई को दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान लिया गया। मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 10 मई को हॉटलाइन के माध्यम से पहली दौर की वार्ता की थी।

    Hero Image
    पाकिस्तान और भारत के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।(फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने गुरुवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है।

    जीयो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संसद को संबोधित करते हुए इशाक डार ने कहा कि 14 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान यह फैसला लिया गया।

    इशाक डार के इस दावे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष फिर से शुरू होने वाला है? क्या 18 मई के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। दरअसल, शहबाज सरकार के मंत्री लगातार भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं कि अगर सिंधु जल समझौते को फिर से बहाल नहीं किया गया तो सीजफायर को रद कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGMO स्तर की बातचीत के बाद बनी सीजफायर पर सहमति

    बता दें कि 10 मई में दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसके बाद 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी थी। वहीं, 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी।

    सिंधु जल समझौता रहेगा स्थगित: एस जयशंकर 

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया है। इस मामले पर विदेश मंत्री ने कहा,"सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता।

    यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: 'अभी तक कुछ भी तय नहीं', भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर क्या-क्या बोले एस जयशंकर