Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: भारत के ड्रोन अटैक को क्यों नहीं रोक पाया पाक? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का जवाब सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि कल जो भारत की ओर से ड्रोन हमला किया गया था वह दरअसल हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था। यह बहुत टेक्निकल चीज है जिसे मैं यहां नहीं बता सकता। हमारी लोकेशन लीक ने हो उसे डिटेक्ट ना कर लिया जाए इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 09 May 2025 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अजीबोगरीब बयान दिया।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाकिस्तान बौखला उठा है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी मिसाइलों को तबाह कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले किए। पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह हो गया। जानकारी के मुताबिक, भारत के हमले में पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान हुआ है। भारत के हमले को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अजीबोगरीब बयान दिया है।

    ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा, कल जो भारत की ओर से ड्रोन हमला किया गया था, वह दरअसल, हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था। यह बहुत टेक्निकल चीज है जिसे मैं यहां नहीं बता सकता। हमारी लोकेशन लीक ना हो, उसे डिटेक्ट ना कर लिया जाए इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया। हालांकि, जब ये ड्रोन सेफ लिमिट में आ गए तो हमनें उन्हें मार गिराया।

    पाकिस्तान सेना की खुली पोल

    इसके बाद पाकिस्तान के मदरसों की सच्चाई को ख्वाजा आसिफ ने खुद ही बयान कर दिया। आसिफ ने कहा, "जहां तक ​​मदरसों या मदरसा छात्रों का सवाल है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे हमारी दूसरी रक्षा पंक्ति हैं। जब समय आएगा, तो उन्हें जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जाएगा।" ख्वाजा आसिफ ने इस दावे से ये साबित हो गया है कि पाकिस्तान की सेना में उग्रवाद और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।

    ईरान-चीन हमारे साथ: पाकिस्तान 

    ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि दुनिया का अधिकांश हिस्सा मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव के प्रति "तटस्थ" है। वहीं, हमारे सहयोगी देश स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के साथ हैं।

    उन्होंने कहा, "हम खाड़ी में अपने भाइयों के साथ दैनिक संपर्क में हैं। ईरान के विदेश मंत्री हाल ही में यहां आए थे, और हमने दिन भर चर्चा की। हम चीन के साथ भी नियमित संपर्क में हैं।"

    आसिफ ने आगे कहा, "हमारे मित्रों ने पाकिस्तान को समर्थन देने की बात कही है।"

    बता दें कि पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 को भी गिरा दिया। इसके अलावा पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।

    यह भी पढ़ें: Live India Pakistan Conflict: 'इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं...', गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए खास निर्देश