भारत ने फिर जारी की बाढ़ की चेतावनी, पानी में डूबा करतारपुर कॉरिडोर
भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में बाढ़ की आशंका को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी मानवीय आधार पर राजनयिक माध्यमों से जारी की गई है। इससे पहले सोमवार को चेतावनी जारी की गई थी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित करतारपुर कॉरिडोर में रावी नदी के बाढ़ के पानी के कारण 100 से ज्यादा लोग फंस गए।
पीटीआई, लाहौर। भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में बाढ़ की आशंका को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी मानवीय आधार पर राजनयिक माध्यमों से जारी की गई है। इससे पहले सोमवार को चेतावनी जारी की गई थी।
बाढ़ के पानी के कारण 100 से ज्यादा लोग फंसे
दरअसल, उत्तरी राज्यों में लगातार बारिश के कारण प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित करतारपुर कॉरिडोर में रावी नदी के बाढ़ के पानी के कारण 100 से ज्यादा लोग फंस गए।
पूरा करतारपुर कॉरिडोर परिसर बाढ़ के पानी में डूबा
करतारपुर कॉरिडोर परियोजना प्रबंधन इकाई के प्रमुख सैफुल्लाह खोखर ने बताया, ''गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित पूरा करतारपुर कॉरिडोर परिसर बाढ़ के पानी में डूब गया है।'' फंसे हुए लोगों में ज्यादातर करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के कर्मचारी हैं।
हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
उन्हें नावों और हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला जा रहा है। बाढ़ के कारण अबतक पाकिस्तान में 802 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक हजार से अधिक घायल हो चुके हैं। बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए पंजाब प्रांत से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना की तैनाती की गई है।
स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद
एनआई के अनुसार, पंजाब प्रांत के बाढ़ प्रभावित जिले में स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की गई है। सियालकोट, नारोवाल, गुजरात और पसरूर के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त से अगली समीक्षा तक बंद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।