Pakistan News: जेल में इमरान खान को नहीं दिया जा रहा है जहर, डॉक्टर्स ने की पुष्टि
इमरान खान के निजी चिकित्सक डॅा.फैसल सुल्तान ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में धीमा जहर दिए जाने का कोई संकेत नहीं मिला है। 71 वर्षीय इमरान साइफर मामले में रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं। डॅा.फैसल ने अदियाला जेल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख से मुलाकात की।दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र के अनुसार डॅा.फैसल ने कहा कि इमरान का स्वास्थ्य और खानपान संतोषप्रद है।
इस्लामाबाद, एजेंसी। इमरान खान के निजी चिकित्सक डॅा.फैसल सुल्तान ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में धीमा जहर दिए जाने का कोई संकेत नहीं मिला है। 71 वर्षीय इमरान साइफर मामले में रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं। डॅा.फैसल ने अदियाला जेल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख से मुलाकात की।दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचारपत्र के अनुसार, डॅा.फैसल ने कहा कि इमरान का स्वास्थ्य और खानपान संतोषप्रद है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की। डॅाक्टर ने कहा कि इमरान ने अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता जताई थी और अब उसका गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उनकी शारीरिक जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया।
इस बीच इमरान के वकील हामिद खान ने मीडिया को बताया कि पार्टी और समर्थक इमरान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उनपर पूर्व में जानलेवा हमला हुआ था। इमरान ने इस बात पर दुख जताया कि अन्य पार्टियों के दोषी ठहराए जा चुके नेताओं को सरकारी प्रोटोकाल मिल रहा है जबकि उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।