Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को जेल में खतरा! रिहाई के लिए कोर्ट में दायर की गई याचिका

    पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा बताते हुए उनकी रिहाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। यह याचिका अडियाला जेल पर ड्रोन हमले के डर के कारण दायर की गई है जहाँ इमरान खान कैद हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Fri, 09 May 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाक तनाव के बीच इमरान खान की जान को खतरा

    पीटीआई, इस्लामाबाद। भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए शुक्रवार को एक पाकिस्तानी अदालत में याचिका दायर की गई। यह याचिका उस जेल पर ड्रोन हमले के डर के कारण दायर की गई है, जहां खान को रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट का किया रुख

    इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक वाट्सएप संदेश में कहा कि पार्टी के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री केपी अली अमीन गंडापुर ने पार्टी के संस्थापक की रिहाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट का रुख किया है। 72 वर्षीय इमरान खान को रावलपिंडी के अडियाला जेल में बंद किया गया है, जो एक सैन्य छावनी है।

    ड्रोन हमले का डर

    मुख्यमंत्री केपी अली अमीन ने दायर आवेदन में कहा,''इमरान खान की रिहाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया गया है।'' अदालत से यह अनुरोध किया गया है कि भारत के साथ मौजूदा युद्ध स्थिति और अडियाला जेल में ड्रोन हमले के डर के कारण, उन्हें तुरंत पैरोल/प्रोबेशन पर रिहा किया जाए। अदालत ने याचिका की सुनवाई के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है।

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में गिरावट आई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को सुबह पाकिस्तान के गुलाम जम्मू कश्मीर (पीओजेके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर 'आपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक मिसाइल हमले किए, जो पाहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में की गई एक मजबूत कार्रवाई थी।