Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान? जाने पूर्व पत्नी रेहम खान ने क्या कहा

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 04:11 PM (IST)

    पूर्व क्रिकेटर की हमेशा आलोचना करने वाली रेहम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री में हास्य प्रतिभा है और वह द कपिल शर्मा शो में हिस्सा ले सकते हैं। रेहम ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की तरह इमरान भी अच्छे जज बन सकते हैं।

    Hero Image
    रेहम खान ने इमरान खान पर किया कटाक्ष। (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने आज इमरान पर कटाक्ष किया है। हमेशा से पूर्व क्रिकेटर की आलोचना करने वाली रेहम ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री में 'हास्य प्रतिभा' है और वह भारत के सबसे मशहूर हास्य शो 'द कपिल शर्मा शो' में हिस्सा ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिंह सिद्धू की ले सकते जगह

    पूर्व पत्नी रेहम खान ने सुझाव दिया कि वह 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू की तरह एक अच्छे जज हो सकते हैं। रेहम ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास हास्य प्रतिभा भी है और पाजी (नवजोत सिद्धू) की जगह द कपिल शर्मा शो में खाली है। इसलिए अब वह भी शेरो-शायरी कर सकते हैं।

    बॉलीवुड में भी हाथ आजमाने को कहा

    इमरान खान द्वारा 'विदेशी साजिश' का जिक्र करते हुए भारत के लोगों को खुद्दार कौम कहने पर भी रेहम खान ने अपने पूर्व पति का मजाक उड़ाया। रेहम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इमरान को बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाना चाहिए। इमरान के भावुक होने पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि भारत को इमरान के लिए बॉलीवुड में जगह बनानी चाहिए। मुझे विश्वास है कि वह ऑस्कर विजेता प्रदर्शन दे सकते हैं।'

    विवादास्पद बयानों के बाद सिद्धू हुए थे शो से बाहर

    बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू, जो पंजाब कांग्रेस के प्रमुख थे, इस साल हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व से हार गए हैं। हार के बाद, सिद्धू ने राज्य पार्टी प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर एक विशेष अतिथि के रूप में " द कपिल शर्मा शो " का हिस्सा थे और पुलवामा आतंकी हमले पर उनके विवादास्पद बयानों के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।