Pakistan Politics: इमरान खान नहीं लड़ेंगे पार्टी के चेयरमैन पद का चुनाव, अपने करीबी बैरिस्टर गौहर खान को नामित किया प्रत्याशी
पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पार्टी के चेयरमैन पद के लिए निकट सहयोगी बैरिस्टर गौहर खान को प्रत्याशी नामित किया है। जेल में बंद होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पार्टी के चेयरमैन पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं इमरान की ओर से प्रत्याशी नामित होने वाले गौहर खान ने बुधवार को कहा इमरान खान पार्टी के चेयरमैन थे हैं और रहेंगे।
पीटीआई, इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पार्टी के चेयरमैन पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने इस पद के लिए निकट सहयोगी बैरिस्टर गौहर खान को प्रत्याशी नामित किया है। पार्टी के प्रवक्ता बैरिस्टर अली जफर ने बुधवार को एलान किया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ (पीटीआइ) का अंतरपार्टी चुनाव दो दिसंबर को नियत किया गया है।
इससे पहले इमरान के चुनाव लड़ने को लेकर संशय गहरा गया था, जब पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर अफजल ने मंगलवार को कहा था कि कानूनी बाधाओं के कारण पूर्व पीएम चेयरमैन पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं इमरान की ओर से प्रत्याशी नामित होने वाले गौहर खान ने बुधवार को कहा, इमरान खान पार्टी के चेयरमैन थे, हैं और रहेंगे। मैं इमरान के वापस आने तक अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा।
पार्टी के चुनाव कराने के लिए मिला 20 दिन का समय
दरअसल, चुनाव आयोग ने पीटीआइ को काफी समय से लंबित पार्टी के चुनाव कराने के लिए 20 दिन का समय दिया था। चेतावनी दी थी कि अगले साल आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी का चुनाव चिह्न "बैट" जब्त हो सकता है। इसके डर से पीटीआइ कोर कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी चुनाव कराने को मंजूरी दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।