Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान को पुलिस लाइन मुख्यालय में हुए पेश, गिरफ्तारी के खिलाफ कई जगहों पर हो रहे प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 10 May 2023 03:20 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री इमरान को बीते दिनों में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें बुधवार को F8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स इस्लामाबाद और न्यायिक परिसर G 11/4 के बजाय H11/1 में न्यू पुलिस गेस्ट हाउस पुलिस लाइन मुख्यालय में पेश किया गया।

    Hero Image
    इमरान खान को पुलिस लाइन मुख्यालय में किया गया पेश

    इस्लामाबाद (पाकिस्तान), एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुधवार को F8 कोर्ट कॉम्प्लेक्स, इस्लामाबाद और न्यायिक परिसर G 11/4 के बजाय H11/1 में न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइन मुख्यालय में पेश किया गया।

    पाकिस्तान डेली ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्य आयुक्त इस्लामाबाद के कार्यालय से अधिसूचना साझा की, जिसमें लिखा है, सीआरपीसी की धारा 9 (2) के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, कानून और न्याय प्रभाग की अधिसूचना संख्या एफ.17 ( 2)/80-पब, दिनांक 31.12.1980, इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र (प्रशासन) आदेश, 1980 (1980 का पी.ओ. संख्या 18) के अनुच्छेद 2 के अनुसरण में जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में सक्षम अन्य सभी शक्तियां, प्रांतीय सरकार, एक बार की व्यवस्था के रूप में, 'जिला चुनाव आयुक्त' शीर्षक वाले मामले की सुनवाई के लिए न्यू पुलिस गेस्ट हाउस, पुलिस लाइन्स मुख्यालय एच 11/1, इस्लामाबाद की घोषणा करती है।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वारंट पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद, PTI कार्यकर्ताओं ने कराची, लाहौर और पेशावर सहित देश भर में विरोध प्रदर्शन किया।

    राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान, बुशरा बीबी और अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर सैकड़ों नहरों की भूमि के कथित लाभ के लिए एक जांच शुरू की थी, जिससे कथित तौर पर राष्ट्रीय राजकोष को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था।

    आरोपों के अनुसार, इमरान खान और अन्य आरोपियों ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) द्वारा सरकार को भेजे गए समय पर कथित तौर पर 50 बिलियन - 190 मिलियन पाउंड समायोजित किए। जियो न्यूज ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान ने 26 दिसंबर, 2019 को अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट पंजीकृत किया था।

    इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुधवार सुबह 8 बजे इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है।

    इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि पार्टी नेतृत्व से महत्वपूर्ण निर्देश: तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेतृत्व और इस्लामाबाद के कार्यकर्ता और समर्थक सुबह 8 बजे न्यायिक परिसर इस्लामाबाद पहुंचेंगे। इमरान खान की रिहाई तक देश भर में चल रहे धरने और विरोध प्रदर्शन अपने-अपने स्थानों पर जारी रहेंगे।

    इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखने को चुनौती देने के लिए आज सुबह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। फवाद चौधरी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले को हैरानी भरा बताया।

    उन्होंने ट्वीट किया कि हैरानी की बात है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है, गिरफ्तारी से पहले जमानत पर फैसला दिए बिना इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है, इस फैसले को आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा रही है।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी का बयान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिए जाने के बाद आया है।

    comedy show banner
    comedy show banner