Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में सामने आई पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान की मुस्लिमों को लेकर सच्‍चाई, उइगरों के मुद्दे पर किया शी की नीतियों का समर्थन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 12:40 PM (IST)

    पााकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन को आंख बंद कर अपना समर्थन दिया है। उन्‍होंने चीन के दौरे पर शी चिनफिंग का हर मुद्दे पर खुलकर साथ दिया। इसमें शिनजियांग प्रांत के उइगरों पर हो रहे अत्‍याचार का मुद्दा भी शामिल था।

    Hero Image
    चीन को मिला पाकिस्‍तान का हर मुद्दे पर साथ

    इस्‍लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन का सहयोग लेने के लिए वहां के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगरों पर हो हरे शोषण से अपना मुंह फेर लिया है। उन्‍होंने उइगरों को लेकर चीन पर लगने वाले उन आरोपों से भी मुंह फेर लिया है जो विभिन्‍न मानवाधिकार संगठनों और पश्चिम जगत द्वारा लगाए गए हैं। आपको बता दें कि इमरान खान पिछले दिनों चीन के आधिकारिक दौरे पर बीजिंग गए थे। वहां पर उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग समेत अन्‍य नेताओं और शीर्ष अधिकारियों से विभिन्‍न मुद्दों पर बात की। इस दौरान हुई बातचीत में व्‍यवसायिक मुद्दे भी शामिल थे और चीन के कर्ज को वापस लौटाने के मुद्दे भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने इस दौरान खुलकर चीन का समर्थन किया और उइगरों पर हो रहे अत्‍याचारों से अपनी आंखें मूंद लीं। वो चीन को समर्थन देने की खातिर एक बार से फिर से जो दक्षिण चीन सागर और वन चाइना पालिसी से संबंधित मुद्दों पर चीन का समर्थन करते नजर आए। शी और इमरान खान की बैठक के बाद जारी एक साझा बयान में कहा गया कि पाकिस्‍तान ताइवान समेत दक्षिण चीन सागर, हांगकांग और शिनजियांग प्रांत के मुद्दे पर भी शी चिनफिंग की नीतियों का पूरा समर्थन करता है।

    आपको बता दें कि ये सभी वो मुद्दे हैं जिनको लेकर चीन का पश्चिमी देशों के साथ विवाद है। पश्चिमी जगत बीजिंग की इन नीतियों की कड़ी आलोचना करता आया है। चीन को मिले पाकिस्‍तान के समर्थन के जवाब में शी ने भी पाकिस्‍तान की संप्रभुता और सुरक्षा पर उसका साथ दिया और सामाजिक आर्थिक विकास में सहयोग की बात कही। पाकिस्‍तान ने विश्‍व के करीब 243 संगठनों के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जो शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगरों पर हो रहे अत्‍याचारों के बाबत चीन पर लगे थे।

    इन संगठनों की मांग थी कि चीन के खिलाफ विश्‍व को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए। इन संगठनों ने ही जनवरी के शुरुआत में ये अपील भी की थी कि बीजिंग में हो रहे विंटर ओलंपिक गेम्‍स का बहिष्‍कार करना चाहिए। बता दें कि राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के कार्यकाल में शिनजियांग समेत पूरे तिब्‍बत में मानवाधिकार के उल्‍लंघन की कई घटनाएं सामने आई हैं। आजादी की मांग करने वाले तिब्‍बतियों को जेल में डाला गया है और उन पर अत्‍याचार किए गए हैं।