पाक सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर इमरान खान ने शहबाज शरीफ पर साधा निशाना, कहा- भाई से सलाह लेकर तोड़ा कानून
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि पीएम शहबाज शरीफ ने अपने भाई पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सलाह लेकर गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है। सवाल किया कि पीएम किसी भगोड़े से सेना प्रमुख को लेकर कैसे सलाह ले सकते हैं।

इस्लामाबाद, एएनआइ: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि पीएम शहबाज शरीफ ने अपने भाई पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सलाह लेकर गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है। द न्यूज इंटरनेशनल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने यह आरोप लाहौर स्थित अपने आवास से पार्टी द्वारा किए जा रहे लांग मांर्च को संबोधित करते हुए लगाया।
देश की गोपनीयतता के खिलाफ काम
इमरान खान ने कहा, सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर शहबाज ने लंदन में अपने बड़े भाई से सलाह लेकर देश की आधिकारिक गोपनीयतता अधिननियम के विरुद्ध काम किया है। उन्होंने कहा कि, आखिर पीएम किसी भगोड़े से सेना प्रमुख को लेकर कैसे सलाह ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह इसे कोर्ट में ले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सेना प्रमुख 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय जुनून दुर्भाग्यपूण: बिलावल
आइएएनएस के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चल रही गॉसिप, चर्चा और अटकलें दुर्भायपूर्ण हैं। बिलावल ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी खास पद के लिए इस तरह का राष्ट्रीय जुनून न तो लोकतंत्र की स्थिरता के लिए और न ही देश की प्रगति लिए ठीक है।
सेना प्रमुख की नियुक्त में और अधिकार चाहती है शहबाज सरकार
पीटीआई ने बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तान सरकार सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर और अधिक अधिकार रखने के लिए 1952 के एक अधिनियम में संशोधन करने की मांग कर रही है। पाक सरकार सिर्फ एक अधिसूचना के साथ सेना प्रमुख को बनाए रखने के लिए पीएम को सशक्त बनाने के लिए संवैधानिक संशोधन चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।