Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: इमरान खान ने '1971 ट्वीट' की जिम्मेदारी ली, वीडियो से किया इनकार

    By Agency Edited By: Manish Negi
    Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:50 PM (IST)

    Imran Khan News पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की तुलना 1971 में ढाका में हुई पराजय से करने वाले विवादास्पद ट्वीट की जिम्मेदारी स्वीकार की। इमरान ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। 26 मई को प्रसारित इस विवादास्पद पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से एक उद्धरण के साथ एक मोंटाज दिखाया गया था।

    Hero Image
    इमरान खान ने '1971 ट्वीट' की जिम्मेदारी ली

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की तुलना 1971 में ढाका में हुई पराजय से करने वाले विवादास्पद ट्वीट की जिम्मेदारी स्वीकार की। हालांकि, इमरान ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो से स्वयं को दूर कर लिया और कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर 26 मई को प्रसारित इस विवादास्पद पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से एक उद्धरण के साथ एक मोंटाज दिखाया गया था। इसमें उन्होंने लोगों से जनरल याहया खान और शेख मुजीबुर रहमान के बीच असली विश्वासघाती को पहचानने के लिए हमूदुर रहमान आयोग की रिपोर्ट को गहराई से देखने का आग्रह किया था।

    अदियाला जेल में जवाबदेही अदालत में एक सत्र के बाद पत्रकारों से इमरान ने मुजीबुर रहमान के अपने पिछले संदर्भों के लिए खेद व्यक्त किया। डॉन समाचारपत्र के अनुसार, उस समय हमूदुर रहमान आयोग की रिपोर्ट को पढ़ने में अपनी विफलता स्वीकार की। जवाबदेही अदालत में इमरान के विरुद्ध 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार आरोप की सुनवाई चल रही है।