Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी इमरान खान की PTI, नवाज-बिलावल की पार्टी पर लगाया संगीन आरोप

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी देश में हुए आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ 30 मार्च को इस्लामाबाद में प्रदर्शन करेगी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का मानना है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए नतीजे बदल दिए गए। पीटीआई ने दावा किया कि स्वतंत्र उम्मीदवारों के माध्यम से नेशनल असेंबली में उसने 180 सीटें हासिल की थीं।

    Hero Image
    चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी इमरान की पार्टी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी देश में हुए आम चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ 30 मार्च को इस्लामाबाद में प्रदर्शन करेगी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का मानना है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए नतीजे बदल दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई ने दावा किया कि स्वतंत्र उम्मीदवारों के माध्यम से नेशनल असेंबली में उसने 180 सीटें हासिल की थीं। धांधली के कारण यह संख्या केवल 92 सीटों तक सिमट गईं।

    पीटीआई ने उपायुक्त कार्यालय से अनुमति मांगी

    पीटीआई ने इस महीने के अंत में इस्लामाबाद में एक शांतिपूर्ण रैली निकालने के लिए उपायुक्त कार्यालय से अनुमति मांगी है। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह 30 मार्च को इस्लामाबाद में रैली निकालेगी।

    ये भी पढ़ें: पुतिन का देश के नाम संबोधन: हमलावर यूक्रेन की तरफ भागे, बक्शे नहीं जाएंगे संदिग्ध, बर्बर हमले...