Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान पर हुए हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी PTI, बैठक में लिया फैसला

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 04:48 AM (IST)

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा कि इमरान खान पर हमले की घटना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पार्टी पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उनकी जान बच गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी इमरान खान की पार्टी (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इस घटना में FIR दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट जाएगी PTI

    पीटीआई के सीनेटर, नेशनल असेंबली के सदस्य और प्रांतीय असेंबली के सदस्य एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। बैठक में इसे लेकर लेकर फैसला किया गया है। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी। बैठक में सभी चार प्रांतों में विधानसभा भंग करके जल्द चुनाव कराने की मांग की गई।

    बैठक में पार्टी के कई नेताओं ने की शिरकत

    द नेशन के अनुसार, बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें हकीकी आजादी मार्च का अगला चरण और देश की समग्र राजनीतिक स्थिति शामिल थी। बैठक में औपचारिक संघीय मंत्री शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, फवाद चौधरी, सीनेटर आजम स्वाति, उमर अयूब, डॉ यास्मीन राशिद, मियां असलम इकबाल, हम्माद अजहर, एजाज चौधरी, शफकत महमूद और कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी भाग लिया।

    इमरान खान ने दी धमकी

    इससे पहले बुधवार को इमरान खान ने एक अन्य सैन्य अधिकारी के नाम का खुलासा करने की धमकी दी थी। इमरान खान ने कहा था कि वह उनकी हत्या की साजिश में शामिल था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, देश की शीर्ष अदालत द्वारा पंजाब पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी करने के बाद सोमवार को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। जिसे इमरान खान ने हास्यपाद करार दिया था।

    Pakistan Politics: इमरान खान फिर से शुरू करेंगे हकीकी आजादी मार्च, 3 नवंबर को हुआ था जानलेवा हमला

    Pakistan: हमले को लेकर दर्ज हुई FIR को इमरान खान ने बताया हास्यास्पद, कहा- मेरे वकील रखेंगे मेरा पक्ष