Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Khan Ex Wife: रेहम खान ने तीसरी शादी कर पूर्व पति इमरान खान को चिढ़ाया, कही ये बात

    Reham Khan Ties Knot पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने आज तीसरी शादी की घोषणा की। उन्होंने अपने से 13 साल छोटे मिर्जा बिलाल से शादी की है। रेहम ने एक ट्वीट कर इमरान पर तंज भी कसा है।

    By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 23 Dec 2022 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    इमरान खान की पूर्व पत्नी ने की तीसरी शादी।

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी शादी कर ली है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया से की। रेहम ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में मॉडल और अभिनेता मिर्जा बिलाल बेग से विवाह कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की भी ये तीसरी शादी

    रेहम ने आज ट्विटर पर अपनी शादी की जानकारी देते हुए कहा कि हमने मिर्जा बिलाल से शादी कर ली है। इस निकाह समारोह में रेहम के बेटे भी मौजूद रहे। यूएस बेस्ड कॉरपोरेट प्रोफेशनल और पूर्व मॉडल मिर्जा बिलाल बेग की भी यह तीसरी शादी है।

    इमरान खान पर कसा तंज

    रेहम ने अपने पोस्ट में पूर्व पति इमरान खान पर भी तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'आखिरकार एक आदमी मिला, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं'। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में रहमान को सफेद गाउन में देखा गया, जबकि उनके 36 वर्षीय पति बिलाल को गुलाबी रंग का सूट पहने देखा गया। इससे पहले उन्होंने दो हाथों की तस्वीर और 'जस्ट मैरिड' शब्दों के साथ पोस्ट कर अपनी शादी की घोषणा की।

    Imran Khan से 2015 में की थी शादी

    बता दें कि वर्ष 2015 में पाकिस्तानी-ब्रिटिश टेलीविजन पत्रकार रेहम खान ने इमरान खान के साथ जनवरी में अपने इस्लामाबाद वाले घर में शादी की थी, लेकिन दस महीने बाद ही उन्होंने तलाक दे दिया। तलाक के बाद रेहम ने खुलासा किया था कि वह खान की पहली पत्नी जेमिमा की तरह पाकिस्तान में घृणा अभियान का शिकार हुई थीं और इसलिए उनकी शादी बच नहीं पाई।