Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम नहीं हो रहीं इमरान खान की मुश्किलें, चुनाव आयोग से प्रतिबंध के बाद अब हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 05:00 AM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा ने शनिवार को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

    Hero Image
    कम नहीं हो रहीं इमरान खान की मुश्किलें

    इस्लामाबाद, एएनआई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा ने शनिवार को उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला इस्लामाबाद के सचिवालय थाने में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई समर्थकों पर हमला करने का आरोप

    रांझा पर शुक्रवार को पीटीआई समर्थकों ने हमला किया था। आरोप है कि उनपर हत्या के इरादे से हमला किया गया था, हिंसा के दौरान उनकी कार को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। पीटीआई समर्थन तोशाखाना मामले में इमरान खान को अयोग्य घोषित करने के ईसीपी के फैसले का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान रांझा के ईसीपी कार्यालय से बाहर आने पर हमले की वारदात को अंजाम दिया गया।

    यह भी पढ़े: ECP के फैसले को चुनौती दें या खुद पर लगे आरोपों को झूठा साबित करें इमरान, ऐसे कई सवालों से घिरे PTI चीफ

    चुनाव आयोग में पेशी के बाद हुआ हमला

    रांझा ने मामले में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि तोशाखाना मामले में चुनाव आयोग वादी के रूप में पेश होने पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि ईसीपी कार्यालय से बाहर कदम रखते ही पीटीआई समर्थकों ने हत्या के इरादे से हमला कर दिया। इस दौरान उनके वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।

    चुनाव आयोग ने पांच सालों के लिए लगाया है प्रतिबंद्ध

    बता दें, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है। इमरान खान ने शनिवार को चुनाव आयोग के फैसले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपने वकील अली जफर के माध्यम से इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) में अपील दायर की है। जफर ने इस मामले में शनिवार को अदालत से तत्काल सुनवाई करने की अपील की।

    यह भी पढ़े: तोशाखाना मामले में अयोग्यता के खिलाफ इमरान खान ने IHC का किया रुख, चुनाव आयोग के फैसले को निलंबित करने की मांग