Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान खान के साथ हुआ बड़ा कांड, बुशरा बीबी की 'शक्तियों' का खुला राज; आईफोन से सच आ गया सामने

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 07:00 AM (IST)

    बुशरा बीबी ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हामिद के साथ मिलकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा गच्चा दिया है। दरअसल इमरान खान जिसे बुशरा बीबी की शक्तियां मान रहे थे वो तो कुछ और ही निकलीं। फैज हामिद और इमरान खान के बीच संबंधों की जांच में नया खुलासा हुआ है। इस बीच इमरान खान ने कहा है कि वह डरने वाले नहीं हैं।

    Hero Image
    इमरान खान और बुशरा बीबी। (फाइल फोटो)

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हामिद और इमरान खान के बीच कथित संबंधों पर बड़ा खुलासा हुआ है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक फैज हामिद बुशरा बीबी के माध्यम से इमरान खान के संपर्क में रहता था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की सेना ने फैज हामिद को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई भी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस को चुनाव विवादों को सुलझाने वाली पीठ से अलग किया जाए, इमरान खान के सांसदों ने क्यों की ऐसी मांग?

    बुशरा बीबी ने इमरान को दिया झांसा

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक जनरल हामिद बुशरा बीबी के माध्यम से इमरान खान के संपर्क में रहता था। हामिद पहले बुशरा बीबी को जानकारी देता था। बाद में बुशरा बीबी यह जानकारी इमरान खान से साझा करती थी। बुशरा इमरान को यह भी बताती थी कि यह ईश्वरीय प्रेरणा से जानकारी मिली है। जानकारी के सही साबित होने पर इमरान खान का बुशरा बीबी की आध्यात्मिक शक्तियों पर विश्वास बढ़ता गया।

    आईफोन से खुला पूरा राज

    फैज हामिद और इमरान खान के संबंधों का खुलासा एक आईफोन से हुआ। दरअसल, यह आईफोन चकवाल में मिला था। उधर, इस मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी अधिकारियों के साथ सहयोग कर सकती हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वे प्रतिरक्षा के बदले गवाही दे सकती हैं।

    मैं भयभीत नहीं: इमरान खान

    उधर, जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि वह जनरल फैज हमीद की गिरफ्तारी से भयभीत नहीं हैं। बता दें कि 12 अगस्त को पाकिस्तान की सेना ने घोषणा की थी कि जनरल हमीद को दिसंबर 2022 में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामलों में गिरफ्तार किया गया है। फैज हामिद अभी सैन्य हिरासत में हैं। कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: क्या है फायरवॉल जिसे देशव्यापी लागू करने की योजना बना रही पाकिस्तान सरकार, स्लो इंटरनेट स्पीड से हो रहा भारी नुकसान