इमरान और उनकी पत्नी ने बिना एक पैसा चुकाए रख लिए 52 विदेशी उपहार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के उपर विभिन्न देशों द्वारा मिले उपहारों को अपने पास रखने का आरोप लगाया गया है। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने कहा तीन साल के कार्यकाल में उन्हें मेरे खिलाफ सिर्फ तोशाखाना गिफ्ट केस मिला है।

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने विभिन्न देशों में मिले 1 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक के सभी 112 कीमती उपहार अपने पास रख लिए हैं। समाचारपत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शुक्रवार को अपनी खबर में कहा है कि उपहार या तो मुफ्त में रखे गए या फिर मात्र 3.8 करोड़ रुपये कीमत चुका कर खरीदे गए।
क्या कहते हैं अधिकारी आंकड़े
आधिकारिक ब्योरे के अनुसार, इमरान और उनकी पत्नी ने 800,200 रुपये के 52 मुफ्त उपहार बिना एक पैसा चुकाए अपने पास रख लिए। अगस्त 2018 से दिसंबर 2021 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में इमरान को मिले तोशाखाना उपहारों की सूची उनके कार्यकाल में गोपनीय रही। तोशाखाना मंत्रिमंडल संभाग के तहत आता है। यह विभाग शासकों, सांसदों एवं अधिकारियों को दूसरे देश की सरकारों, देशों और विदेशी हस्तियों द्वारा सद्भाव के तहत दिए गए मूल्यवान उपहारों का रिकार्ड रखता है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लगा चुके हैं उपहार बेचने का आरोप
तत्कालीन सरकार ने कहा था कि तोशाखाना से संबंधित कोई सूचना जाहिर करने से अंतरराष्ट्रीय संबंध खराब हो सकते हैं। इसी आधार पर सूचना गोपनीय रखने का कदम उठाया गया। इससे पहले नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने पूर्ववर्ती इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी) में तोशाखाना उपहार बेचने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महंगे उपहारों में हीरे के आभूषण, ब्रेसलेट और घड़ियां शामिल थीं। यह बात पीएम शहबाज ने एक दिन पहले संघीय राजधानी में आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में कही थी।
तोहफों पर इमरान खान का कहना
पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने मिले हुए तोहफों पर कहा था, 'मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं कि तीन साल के कार्यकाल में उन्हें मेरे खिलाफ सिर्फ तोशाखाना गिफ्ट केस मिला है, जो पहले से ही रिकार्ड में है।' पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैंने अपने आवास पर एक राष्ट्रपति की ओर से उपहार भी जमा कराया था। मैंने तोशाखाना से जो कुछ भी लिया वह रिकार्ड में है। मैंने ये सभी उपहार उनकी कीमत का 50 फीसद चुकाने के बाद खरीदे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।