Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Crisis: पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति पर IMF ने जताई चिंता, कर्ज के लिए मुश्किल में शहबाज शरीफ

    पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चिंता जताई है। आईएमएफ ने कहा कि नकदी के संकट से जूझ रही शहबाज शरीफ सरकार के कड़े आर्थिक फैसलों का विरोधी दल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए विरोध कर सकते हैं। File Photo

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 01 Feb 2023 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति पर IMF ने जताई चिंता।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चिंता जताई है। आईएमएफ ने कहा कि नकदी के संकट से जूझ रही शहबाज शरीफ सरकार के कड़े आर्थिक फैसलों का विरोधी दल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए विरोध कर सकते हैं। यह आशंका आईएमएफ के मिशन चीफ नाथन पोर्टर के नेतृत्व में पाकिस्तान आए दल की मंगलवार को वित्त मंत्री इशाक डार के साथ बैठक के दौरान पैदा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में स्थिति की समीक्षा करेगा आईएमएफ

    हालांकि, डार ने आईएमएफ दल को आश्वस्त किया कि सरकार राजनीतिक दलों से बातचीत करके कड़े निर्णयों का विरोध न करने के लिए उन्हें सहमत कर लेगी। आईएमएफ का दल 10 दिन तक पाकिस्तान में रहकर कर्ज देने की स्थितियों की समीक्षा करेगा, वह देखेगा कि पाकिस्तान सरकार किस तरह से देश की आर्थिक स्थिति सुधार सकती है। इस दल की रिपोर्ट के बाद ही आईएमएफ कर्ज की 1.18 अरब डालर की पहली किस्त जारी करेगा।

    आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच कर्ज समझौता

    बता दें कि आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार के साथ सात अरब डालर का कर्ज देने का समझौता किया है, लेकिन यह कर्ज पाने के लिए सरकार को आर्थिक दशा सुधारने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे। चीन और सऊदी अरब से कर्ज न मिलने पर ही पाकिस्तान सरकार 2019 में आईएमएफ से हुए समझौते को लागू करने के लिए तैयार हुई है।

    बिजली बिलों में छूट हो सकती है खत्म

    आईएमएफ के दिशानिर्देशों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार जल्द ही कुछ वर्गों को मिलने वाली बिजली बिलों में छूट की सुविधा को खत्म कर सकती है। पाकिस्तान के निर्यात करने वाली उद्योगों को भी यह छूट मिलती है। इसके अतिरिक्त सरकार और सेना के अनावश्यक खर्चों में भी कटौती की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: Budget 2023: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, अब सात लाख की इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

    यह भी पढ़ें: Budget 2023: बaजट में आम आदमी के लिए खास सौगात, ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए देना होगा अधिक पैसा