Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMF: कंगाल पाकिस्तान पर मेहरबान आईएमएफ, दिया 1.023 अरब डॉलर का दिया लोन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 02:30 AM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी की है। दूसरी किस्त ऐसे समय जारी हुआ है जब आईएमएफ पाकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी की है

    पीटीआई, करांची। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान के लिए 1.023 अरब अमेरिकी डॉलर की दूसरी किश्त जारी की है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    दूसरी किस्त ऐसे समय जारी हुआ है, जब आईएमएफ पाकिस्तान के आगामी बजट पर वर्चुअल चर्चा कर रहा है, क्योंकि क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं के कारण उसके मिशन की इस्लामाबाद यात्रा में देरी हुई है। इस हस्तांतरण के साथ आईएमएफ की कुल वितरण लगभग 210 अमेरिकी डॉलर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमएफ वार्ता 16 मई तक जारी रहेगी

    इस पर पिछले साल पाकिस्तान और वैश्विक ऋणदाता के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। फेडरल सरकार दो जून को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने की योजना बना रही है। आईएमएफ वार्ता 16 मई तक जारी रहेगी।

    वहीं, आइएमएफ जून में बांग्लादेश को 130 करोड़ अमेरिकी डॉलर जारी करने वाला है, जो उसके 470 करोड़ अमेरिकी डालर के ऋण कार्यक्रम की चौथी समीक्षा और विनिमय दर सुधारों पर बातचीत में सफलता के बाद होगा।