गंगा स्नान के लिए भारत आ रहे हिंदू युवक का पाकिस्तान में अपहरण, अभी तक कुछ पता नहीं
गंगा स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हिंदू युवक का वाघा सीमा पार करने से कुछ मिनट पहले अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया।युवक की बहन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से अपने भाई को मुक्त कराने का अनुरोध किया है।निर्मला ने कहा कि उसका भाई ओम प्रकाश कुमार का 21 फरवरी को लाहौर की तरफ आव्रजन कार्यालय से अपहरण कर लिया गया।
पीटीआई, कराची। गंगा स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हिंदू युवक का वाघा सीमा पार करने से कुछ मिनट पहले अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। युवक की बहन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से अपने भाई को मुक्त कराने का अनुरोध किया है।
कुछ लोगों ने प्रकाश को घेर लिया
निर्मला ने कहा कि उसका भाई ओम प्रकाश कुमार का 21 फरवरी को लाहौर की तरफ आव्रजन कार्यालय से अपहरण कर लिया गया। उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। ओम प्रकाश का परिवार सिंध प्रांत में कराची के उत्तर पूर्व 230 किलोमीटर पर स्थित मीरपुरखास का निवासी है।
पाकिस्तान दारावार इत्तेहाद नाम से हिंदू अधिकार संगठन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शिव काची द्वारा गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में निर्मला ने कहा है कि वह और उसका परिवार गंगा स्नान के लिए भारत जा रहे थे तभी सादे कपड़े में आए कुछ लोगों ने प्रकाश को घेर लिया और उससे पूछताछ करने लगे।
सरकार या संबंधित विभाग से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की
उन लोगों ने पासपोर्ट, वीजा फार्म और मोबाइल फोन ले लिया और ओम प्रकाश को दूसरे कमरे में ले गए। जब मैंने आवाज उठाई तो उनमें से एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि अपने परिवार को लेकर घर लौट जाओ। एक सप्ताह बीत चुके हैं भाई का पता नहीं चल सका है। सरकार या संबंधित विभाग से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।