Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में अल्पसंख्यक नहीं सुरक्षित, कराची में मामूली सड़क हादसे में हिंदू भाई-बहन पर हमला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:30 AM (IST)

    पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का एक नया मामला सामने आया है। एक मामूली सड़क हादसे में हिंदू भाई-बहन के साथ बेहरमी से मारपीट गई। कराची के एक मीडिया उद्यमी और उसके सशस्त्र बॉडीगार्डों ने उन पर हमला किया और मारपीट की। हालांकि इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों के आक्रोश के चलते उद्यमी को गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    कराची में मामूली सड़क हादसे में हिंदू भाई-बहन पर हमला (फोटो- एक्स)

    पीटीआई, कराची। पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार का एक नया मामला सामने आया है। एक मामूली सड़क हादसे में हिंदू भाई-बहन के साथ बेहरमी से मारपीट गई।

    लोगों के आक्रोश के चलते उद्यमी को गिरफ्तार किया

    कराची के एक मीडिया उद्यमी और उसके सशस्त्र बॉडीगार्डों ने उन पर हमला किया और मारपीट की। हालांकि इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों के आक्रोश के चलते उद्यमी को गिरफ्तार किया गया।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, युवक की बर्बर पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सलमान फारूक और उसके सहयोगियों को सोमवार रात कराची में गिरफ्तार किया गया।

    बाइक से फारूक की कार से टकरा गई थी

    प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना रविवार को डिफेंस सोसाइटी इत्तेहाद क्षेत्र में हुई। सुधीर धुन राज अपनी बहन कल्पना को लेने गए थे, जो एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं। उन्हें लेने के बाद वह अपने छोटे भाई को लेने के लिए जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल फारूक की कार से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारूक और उसके सशस्त्र सहयोगियों ने राज को बुरी तरह पीटा

    फारूक और उसके सशस्त्र सहयोगियों ने राज को बुरी तरह पीटा। जबकि राज माफी मांगते रहे और कल्पना दया की गुहार लगाती रही। मोहम्मद सलीम नामक चश्मदीद सामने आया, जिसके चलते पुलिस को फारूक के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

    प्राथमिकी में जान से मारने की धमकी की शिकायत

    पहले भाई-बहन कुछ बोलने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन सलीम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वे सामने आए। प्राथमिकी में जान से मारने की धमकी, मारपीट, महिला का उत्पीड़न करने और गाली देने के आरोप लगाए गए हैं।