Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Rain: पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, खैबर पख्तूनख्वा में 8 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत; कई घर ढहे

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:14 AM (IST)

    Pakistan Rain पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह से कई इलाकों में पानी भर चुका है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते 48 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण 8 बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई। इस भीषण बारिश में कई घर भी ढह चुके हैं। वहीं भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान में भारी बारिश से लोगों को हो रही कठनाई (फाइल फोटो)

    एएनआई, खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान में आसमान से आफत बरस रही है। कई इलाकों में लगातार हुई बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने रविवार को कहा, पिछले दो दिनों में खैबर पख्तूनख्वा में बारिश से संबंधित घटनाओं में दस लोग मारे गए और बारह घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीएमए के प्रवक्ता अनवर शहजाद ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि मृतकों में आठ बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं जबकि घायलों में नौ बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। शहजाद ने कहा कि शनिवार रात तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, केपी में बारिश और ओलावृष्टि से संबंधित घटनाओं में 27 घर क्षतिग्रस्त हो गए। द नेशन के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत अभियान जारी है।

    कई इलाकों में ढह गए मकान 

    शनिवार रात 11:30 बजे पीडीएमए द्वारा जारी एक संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा गया कि शांगला, बन्नू, बाजौर, पेशावर, नौशेरा और मनसेहरा में छत और घर गिरने की विभिन्न घटनाओं में हताहत हुए। सूबे में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है। द नेशन के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है, "उपरोक्त क्षेत्रों के साथ-साथ मोहमंद, मर्दन, उत्तरी वज़ीरिस्तान, स्वात और ऊपरी दीर में तीन घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 24 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।"

    बारिश से अबतक 19 मवेशियों की मौत

    हरबन तहसील के अध्यक्ष असदुल्लाह क़ुरैशी मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की घटनाओं में 19 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 15 मवेशियों के बाड़े बह गए।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: शहबाज सरकार ने आते ही लिया एक कड़ा फैसला, पाकिस्तान के लोगों को दे दी टेंशन

    comedy show banner