Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाक के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने तीन साल के लिए मांगा था विस्तार, बाजवा का दावा

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 12:28 PM (IST)

    Pakistan News पाक आर्मी के पूर्व प्रमुख जनरल बाजवा ने दावा किया है कि उनके पूर्व अधिकारी ने अपने लिए तीन साल का विस्तार मांगा है। बाजवा ने नवाज शरीफ के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    पाक आर्मी के पूर्व प्रमुख बाजवा ने किया दावा

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि उनके पूर्व अधिकारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक समाचार रिपोर्ट से शुरू हुए राजनीतिक विवाद का फायदा उठाने की कोशिश की और खुद के लिए तीन साल का विस्तार मांगा। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट द्वारा गुरुवार को दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्तार पाने के इच्छुक थे जनरल राहील शरीफ

    रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से 2016 तक पाकिस्तान के सेना प्रमुख के रूप में जनरल राहील शरीफ (सेवानिवृत्त) अपने पूर्व अधिकारी अशफाक परवेज कयानी और उत्तराधिकारी बाजवा की तरह विस्तार पाने के इच्छुक थे।

    उनके करियर के अंत में, मीडिया में एक कहानी प्रकाशित हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर देश को अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना करना पड़ सकता था।

    मीडिया में आई खबरों से लोगों में बढ़ा आक्रोश

    कहानी ने मीडिया में और सशस्त्र बलों में क्रोध पैदा कर दिया था, क्योंकि इसमें आरोप लगाया गया था कि उग्रवादी समूहों और सेना के बीच एक संबंध था। तब विपक्ष के नेता इमरान खान ने सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पत्रकार शाहिद मैतला के साथ बाजवा के साक्षात्कार पर आधारित और समाचार वेबसाइट Pakistan24.tv द्वारा बुधवार को प्रकाशित एक उर्दू लेख के अनुसार, बाजवा ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि 'डॉन लीक' से राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा है।

    जनरल राहील के विस्तार पर दिया गया जोर

    62 वर्षीय बाजवा ने नवाज शरीफ के साथ अपनी बातचीत का भी जिक्र किया, जब पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने पूर्ववर्ती जनरल रहील के बारे में बताया था। जनरल राहील आईएसआई के पूर्व प्रमुख रिजवान अख्तर के साथ तीन साल के विस्तार पर जोर दे रहे थे। बाजवा ने कहा, "जब मैंने डॉन लीक के बारे में नवाज शरीफ से बात की, तो उन्होंने मुझे बताया कि जब भी जनरल राहील शरीफ और जनरल रिजवान अख्तर उनसे मिलने आए, उन्होंने जनरल राहील के तीन साल के विस्तार पर जोर दिया।"

    उन्होंने विस्तार अवधि को लेकर राहील और बाजवा के बीच के अंतर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "जनरल राहील के सामने, जनरल रिजवान ने हमेशा सेना प्रमुख के लिए तीन साल के विस्तार पर जोर दिया, लेकिन निजी तौर पर उन्होंने केवल एक साल का विस्तार मांगा, क्योंकि वह जनरल राहील के बाद खुद को अगले सेना प्रमुख के रूप में देखते हैं।"