Pervez Musharraf Dies: पाकिस्तान के पहले सैन्य शासक थे परवेज मुशर्रफ, जिन्हें सुनाई गई थी फांसी की सजा

Pervez Musharraf Dies साल 2016 के बाद से ही परवेश मुशर्रफ वापस पाकिस्तान कभी नहीं लौट पाए। दिसंबर 2019 में एक पाकिस्तानी अदालत ने राजद्रोह के मामले में मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी। मुशर्रफ देश के पहले ऐसे सैन्य शासक थे जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी।