Pakistan Floods: पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ का कहर जारी, 25 लोगों की मौत; सैकड़ों गांव जलमग्न
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रांत के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं। सतलज रा ...और पढ़ें

पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रांत के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं।
सतलज, रावी और चिनाब नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लाखों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। प्रांतीय सरकार का अनुमान है कि बाढ़ से अब तक करीब दस लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
लाहौर के कुछ हिस्सों को खाली कराना पड़ रहा है
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, बाढ़ के कारण लाहौर के कुछ हिस्सों को खाली कराना पड़ रहा है। अब तक 250,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है और राहत अभियान जारी है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया। चिनाब नदी के किनारे स्थित सियालकोट, वजीराबाद, गुजरात, मंडी बहाउद्दीन, चिनिओट और झांग के लगभग 340 गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
कई राजमार्ग पूरी तरह से जलमग्न
सतलुज नदी के किनारे के 335 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। सतलुज नदी में बाढ़ से प्रभावित शहर कसूर, ओकारा, पाकपट्टन, मुल्तान, वेहारी, बहावलनगर और बहावलपुर हैं। कई राजमार्ग पूरी तरह से जलमग्न हैं। पंजाब सरकार ने आठ जिलों सियालकोट, नारोवाल, हफीजाबाद, सरगोधा, लाहौर, कसूर, ओकारा और फैसलाबाद में सेना की सहायता मांगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।