Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के क्वेटा में मारे गए पांच आतंकी, सुरक्षा बलों ने की थी कार्रवाई

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 03:40 PM (IST)

    पाकिस्तान की आतंकरोधी विभाग (Counter-Terrorism Department CTD) ने मंगलवार को पांच आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। विभाग ने आज बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की और पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

    Hero Image
    पाकिस्तान के क्वेटा में मारे गए पांच आतंकी, सुरक्षा बलों ने की थी कार्रवाई

    क्वेटा, एएनआइ। पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिमी शहर क्वेटा के निकट सुरक्षा बलों ने सोमवार को पांच संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान की आतंकरोधी विभाग (Counter-Terrorism Department, CTD) ने मंगलवार को पांच आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। विभाग ने आज बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की और पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।  आतंकियों ने क्वेटा के बाहरी इलाके में सुरक्षा कार्रवाई के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों और  CTD सैन्यबलों पर हमला कर दिया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों पर दबिश बनाने के क्रम में हुई मुठभेड़ 

     विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आतंकियों के ठिकाने पर दबिश के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। CTD ने दावा किया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा था कि बलूचिस्तान में वे  विद्रोहियों से बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने देश के सबसे बड़े प्रांत में विकास की कमी के लिए पूर्व प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया। बलूचिस्तान में हिंसक मामलों में बढ़त देखी जा रही है। हाल में ही क्वेटा एयरपोर्ट रोड पर विस्फोट हुआ जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए थे। 

    पिछले ही माह बलूचिस्तान में आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया और इसके कुछ हीदेर बाद IED लदे एक सैन्य वाहन पर भी हमला किया था। इन दोनों आतंकी हमलों में चार पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई थी। इससे पहले मई में भी आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया था।

    आतंकी हमलों का सामना करता रहा है क्वेटा  

    बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आतंकी हमलों को अंजाम देते रहे हैं। खनिज एवं गैस से समृद्ध यह प्रांत ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है। प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले छोटे-छोटे अलगाववादी समूहों के उग्रवाद से भी यहां के लोग पीड़ित है। यहां पर पाकिस्तानी तालिबान की भी मौजूदगी है।