Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, बाजार में किया गया विस्फोट; पांच की मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:21 AM (IST)

    पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। विस्फोट से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट नाल मार्केट में हुआ और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बाजार में किया गया विस्फोट, पांच की मौत ( फोटो- X/@bahot_baluch)

     पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। विस्फोट से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट नाल मार्केट में हुआ और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईईडी को रिमोट डिवाइस से किया गया विस्फोट

    नाल पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बहावल खान पिंड्रानी ने कहा कि विस्फोट एक मोटरसाइकिल से जुड़ी आईईडी को रिमोट डिवाइस द्वारा विस्फोट करने के बाद हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट नाल मार्केट में हुआ और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

    घायलों में से दो की हालत गंभीर है

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक सासोली ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें मुर्दाघर में पांच शव मिले हैं। खान ने कहा कि बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है और घटनास्थल का निरीक्षण कर रहा है। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद जहरी ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि विस्फोट बाजार के आसपास के एक कॉलेज के पास हुआ और वाहन भी जल गए।

    उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई ने बलूचिस्तान के पिशिन इलाके में एक और आतंकवादी हमले को रोक दिया। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिशिन में चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे बुधवार को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

    बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की

    बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने एक बयान में विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं।