Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी के डर से फवाद चौधरी ने लगाई दौड़, गाड़ी से उतरकर हांफते हुए हाई कोर्ट परिसर में भागे

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 16 May 2023 11:34 PM (IST)

    टीवी फुटेज में किसी को उनके लिए पानी मंगाते सुना गया तो किसी ने कहा कि वह गश खाने वाले हैं। बाद में फवाद की पत्नी हिबा ने ट्वीट करके बताया कि उनके पति को दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान में इमरान के करीबी पूर्व मंत्री की फजीहत-गाड़ी से उतरकर हांफते हुए हाई कोर्ट परिसर में भागे

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को मंगलवार को दोबारा गिरफ्तारी से बचने के लिए जान हथेली पर लेकर भागना पड़ा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मंगलवार को बड़ा ही नाटकीय माहौल था और अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह किस तरह से अपनी गाड़ी से उतरकर तेजी से हाई कोर्ट परिसर के अंदर भागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद चौधरी पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं

    पिछले हफ्ते फवाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पीटीआइ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं। मंगलवार को जैसे ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फवाद की रिहाई का आदेश दिया, वह कोर्ट परिसर से बाहर आए और अपनी सफेद एसयूवी में बैठ गए। हालांकि, कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर वह घबरा गए और जल्दी से कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गए।

    पुलिस जैसे ही चौधरी को गिरफ्तार करने पहुंची, वह कोर्ट के अंदर भाग गए

    डान न्यूज के मुताबिक, पुलिस जैसे ही चौधरी को एक और मामले में गिरफ्तार करने पहुंची, वह कोर्ट के अंदर भाग गए। स्थूल शरीर के साथ हांफते-कांपते फवाद चौधरी परंपरागत सलवार कमीज पहने हुए थे। अपने घर जाने के लिए वह जैसे ही कोर्ट के बाहर खड़ी सफेद एसयूवी में बैठे उन्हें आभास हुआ कि सामने से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है।

    फवाद की पत्नी हिबा ने ट्वीट करके बताया

    इसके बाद एक भी सेकेंड गंवाएं बगैर वह अपनी कार से बाहर निकले और तेजी से कोर्ट परिसर के गेट की ओर भागने लगे। वह छिपने के अंदाज में झुककर भाग रहे थे और उनकी सांसें तेजी से फूलने लगी थीं। उसी बीच उनका वकील उनकी मदद के लिए भाग कर आया। टीवी फुटेज में किसी को उनके लिए पानी मंगाते सुना गया तो किसी ने कहा कि वह गश खाने वाले हैं। बाद में फवाद की पत्नी हिबा ने ट्वीट करके बताया कि उनके पति को दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश की गई।

    बाद में चौधरी ने जस्टिस औरंगजेब को बताया कि उन्हें अदालत से जमानत मिलने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की है। जज ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि आपको लिखित आदेश का इंतजार करना चाहिए था। आप तो खुद भी एक वकील हैं। पूर्व मंत्री ने शाम को राहत की सांस ली जब उन्हें जज ने शाम को चौधरी को किसी भी केस में गिरफ्तार करने से प्रशासन पर रोक लगा दी।