पाकिस्तान के कदमों से खुश नहीं FATF, आतंकी फंडिंग मामले में निगरानी में ही रहेगा
पाकिस्तान के कदमों से नाखुश फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की क्षेत्रीय संस्था एशिया पैसिफिक ग्रुप ने देश को निगरानी सूची मे बरकरार रखा है। जून 2018 में पेरिस स्थित एफएटीएफ द्वारा पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था।

इस्लामाबाद, एजेंसियां। वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। एफएटीएफ की क्षेत्रीय शाखा एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) ने पाकिस्तान का 'इनहैंस्ड फालोअप' दर्जा बरकरार रखा है। एपीजी के इस कदम से पाकिस्तान का एफएटीएफ की निगरानी सूची में बने रहना निश्चित हो गया है। आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने और आíथक अपराध को रोकने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित में नाकाम रहने पर इसने यह फैसला किया है। पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को निगरानी सूची में डाला था। उसी समय से यह इससे बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है।
एफएटीएफ एशिया प्रशांत समूह ने 40 तकनीकी सिफारिशों के पाकिस्तान द्वारा अनुपालन किए जाने के मामले में दूसरी फालोअप रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच मामलों में अनुपालन, 15 अन्य में बड़े पैमाने पर अनुपालन और एक पर आंशिक रूप से अनुपालन के लिए पाकिस्तान का फिर से मूल्यांकन किया गया था।
डान अखबार ने बताया कि कुल मिलाकर, पाकिस्तान अब सात सिफारिशों का पूरी तरह से अनुपालन और 24 अन्य का काफी हद तक अनुपालन कर रहा है। देश सात सिफारिशों का आंशिक रूप से अनुपालन कर रहा है। कुल 40 सिफारिशों में से दो का इसने अनुपालन नहीं किया है। कुल मिलाकर, पाकिस्तान अब 40 सिफारिशों में से 31 के अनुरूप या बड़े पैमाने पर अनुपालन कर रहा है।
इस मूल्यांकन के लिए रिपोìटग तिथि एक अक्टूबर, 2020 थी। इसका अर्थ है कि हो सकता है कि इस्लामाबाद ने तब से आगे की प्रगति की हो, जिसका मूल्यांकन बाद के चरण में किया जाएगा। पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में अपनी तीसरी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसका मूल्यांकन किया जाना बाकी है।
ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर, जो एफएटीएफ पर टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं, ने पुन: रेटिंग का स्वागत करते हुए कहा कि परिणाम एफएटीएफ आवश्यकताओं के अनुपालन में सरकार के संकल्प के साथ-साथ ईमानदारी साबित करते हैं।
एशिया-प्रशांत समूह ने कहा, कुल मिलाकर पाकिस्तान ने अपनी पारस्परिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एमईआर) में पहचानी गई तकनीकी अनुपालन कमियों को दूर करने में उल्लेखनीय प्रगति की है और 22 सिफारिशों पर फिर से मूल्यांकन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।