पाकिस्तान में प्रसिद्ध वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सेना के खिलाफ उठाते थे आवाज
पाकिस्तान के प्रसिद्ध वकील और जानेमाने मानवाधिकार कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ अफरीदी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर की एक अदालत में सोमवार को उनको गोली मारी गई। अफरीदी पाकिस्तानी सेना और इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे।

पाकिस्तान, रायटर्स। पाकिस्तान के प्रसिद्ध वकील और जानेमाने मानवाधिकार कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ अफरीदी (Abdul Latif Afridi) को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर की एक अदालत में सोमवार को उनको गोली मारी गई। अफरीदी पाकिस्तानी सेना और इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
हत्यारे ने पहन रखी थी वकील की पोशाक
पुलिस अधिकारी काशिफ अब्बासी ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया की पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अफरीदी पर एक बंदूकधारी ने हाईकोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं, जिसमें उनकी मौत हो गई। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने कोर्ट परिसर में घुसने के लिए वकील की पोशाक पहन रखी थी। आरोपी की पहचान अदनान सामी अफरीदी के रूप में हुई है। हालांकि आरोपी का संबंध अब्दुल लतीफ अफरीदी के साथ नहीं है। कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य वकीलों ने कहा कि आरोपी अब्दुल लतीफ अफरीदी पर गोलियां चलाने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था।
2020 में भी हुई थी ऐसी घटना
मालूम हो कि पेशेवर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहती है। हालांकि वकीलों को अंदर जाते समय उनकी तलाशी नहीं ली जाती है। कोर्ट के सुरक्षा इंतजामों पर पहले भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। पाकिस्तान में इसी तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है। साल 2020 में कोर्ट में ईशनिंदा के मामले में सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोर्ट परिसर में हुए इस हत्या की निंदा की है। मशहूर मानवाधिकार और राजनीतिक कार्यकर्ता अफरीदी को सेना द्वारा पाकिस्तान की राजनीति में हस्तक्षेप करने और इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ मुखर होने लिए जाना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।