Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डार्लिंग ऑफ कोर्ट हैं इमरान खान', कार्यवाहक गृह मंत्री बोले- अदियाला जेल में PTI प्रमुख को मिली हैं शाही सुविधाएं

    इमरान खान को डार्लिंग ऑफ कोर्ट करार देते हुए पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने कहा कि जेल में जो सुविधाएं पूर्व प्रधानमंत्री को उपलब्ध कराई गई हैं वह किसी दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री को भी नहीं दी गई हैं। सरफराज ने कहा कि इमरान खान को मिली सुविधाओं की एक सामान्य नागरिक कल्पना भी नहीं कर सकता।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 24 Nov 2023 10:49 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो: रायटर)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। इमरान खान को 'डार्लिंग ऑफ कोर्ट' करार देते हुए पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने कहा कि जेल में जो सुविधाएं पूर्व प्रधानमंत्री को उपलब्ध कराई गई हैं वह किसी दूसरे सामान्य कैदी, यहां तक कि जेल में बंद रहे दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री को भी नहीं दी गई हैं। इमरान को मिली सुविधाओं की एक सामान्य नागरिक कल्पना भी नहीं कर सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरफराज ने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह (इमरान) अदालत के लाडले हैं। साइफर (गोपनीय राजनयिक केबल) लीक मामले में गिरफ्तार होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 71 वर्षीय चेयरमैन रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं।

    अल-कादिर ट्रस्ट मामले में और चार दिन पूछताछ की अनुमति

    पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने नेशनल अकाउंटेबलिटी ब्यूरो (एनएबी) को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान से जेल के भीतर और चार दिन पूछताछ करने की अनुमति दे दी। न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने गुरुवार को अदियाला जेल में सुनवाई की।

    यह भी पढ़ें: इमरान खान से चार दिन और पूछताछ करेगी पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी निकाय, कोर्ट ने दिया आदेश; पढ़ें पूरा मामला

    साइफर को कभी अवर्गीकृत नहीं किया गया

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के दावे के विरुद्ध शीर्ष जांच एजेंसी ने दावा किया है कि गोपनीय राजनयिक केबल (साइफर) को कभी अवर्गीकृत (डिक्लासीफाइड) नहीं किया गया। इमरान पर मार्च 2022 में एक आम सभा में इसे सार्वजनिक करने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें: असद कैसर की फिर हुई गिरफ्तारी, PTI नेता ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाया सवालिया निशान

    बुशरा बीबी के साथ शादी पर कोर्ट से राहत

    जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को राहत दे दी। तीसरी और वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी के साथ निकाह को गैर इस्लामिक कहते हुए दी गई चुनौती को कोर्ट ने खारिज कर दिया।