Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 90 दिनों के भीतर होंगे चुनाव, पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दिया आदेश

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 05:36 PM (IST)

    मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने तीन के बहुमत से यह निर्णय जारी किया है। इस निर्णय ने दो प्रांतों में चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। ये वर्तमान में अंतरिम सरकारों द्वारा इन प्रांतों को चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    ये वर्तमान में अंतरिम सरकारों द्वारा इन प्रांतों को चलाया जा रहा है।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चल रही जद्दोजहद के बीच पाकिस्तान की शीर्ष अदालत का आदेश आया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने शुरू की थी कार्यवाही

    अदालत ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी। बता दें कि दोनों प्रांतो की विधानसभाओं को 14 और 18 जनवरी को इमरान खान की अगुआई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने देश में समय से पहले आम चुनाव कराने के लिए भंग कर दिया था।

    बहुमत से निर्णय किया गया जारी

    बता दें कि मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने 3-2  के बहुमत से यह निर्णय दिया है। इस निर्णय ने दो प्रांतों में चुनावों का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। ये वर्तमान में अंतरिम सरकारों द्वारा इन प्रांतों को चलाया जा रहा है। वहीं, संबंधित राज्यपालों, जिन्हें चुनाव की तिथियां निर्धारित करने का अधिकार प्राप्त था, ने स्पष्ट रूप से राजनीतिक कारणों से विरोध किया।

    क्या है अदालत के आदेश में

    इसके साथ ही अदालत ने यह भी फैसला सुनाया कि 9 अप्रैल को चुनाव कराने के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के आदेश पंजाब विधानसभा के लिए बाध्यकारी होंगे, लेकिन खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के लिए नहीं, क्योंकि बाद में राज्यपाल द्वारा भंग कर दिया गया था। शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया कि अगर राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया था, तो राज्यपाल चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner