Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sindh: रॉकेट शेल से खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ विस्फोट; 8 लोगों की हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 02:53 PM (IST)

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक घर पर रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जब बच्चे गोला-बारूद के साथ खेल रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। SSP ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच चल रही है और कंधकोट सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

    Hero Image
    रॉकेट शेल से खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ विस्फोट

    कराची (पाकिस्तान), एजेंसी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक घर पर रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से एक ही परिवार के चार बच्चों सहित कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जब बच्चे गोला-बारूद के साथ खेल रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहिल खोसा ने कहा कि बच्चों को जमीन पर खेलते समय एक रॉकेट शेल मिला और वे उसे घर ले आए जहां यह विस्फोट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष सहित आठ लोगों की मौत हो गई।

    SSP ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच चल रही है और कंधकोट सिविल अस्पताल में "आपातकाल" घोषित कर दिया गया है।

    डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति मकबूल बकर ने प्रांतीय महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है कि एक रॉकेट लांचर प्रांत के कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक कैसे पहुंच गया।

    उन्होंने पूछा, क्या कच्चे इलाकों में हथियारों के किसी जखीरे की तस्करी की जा रही थी? क्या गोठ (गांव) में डकैतों के समर्थक मौजूद हैं?।

    घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बकर ने महानिरीक्षक को घटना की "विस्तृत रिपोर्ट" सौंपने का निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें- CPEC: ऋण संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को ड्रैगन ने दिया झटका; ऊर्जा, जल क्षेत्र में विस्तार से किया इन्कार

    यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हुई छापेमारी में कमांडर की मौत, पाकिस्तानी सैनिकों ने की थी रेड