Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: इमरान खान की बहन के मुंह पर मारा अंडा, अदियाला जेल के बाहर हुआ हमला

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:14 AM (IST)

    पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन पर शुक्रवार को पंजाब प्रांत में अंडा फेंका गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब अलीमा खान रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं जहां उनके भाई बंद हैं। सोशल मीडिया पर अलीमा पर अंडे फेंके जाने की तस्वीरें सामने आईं।

    Hero Image
    इमरान खान की बहन के मुंह पर मारा अंडा, अदियाला जेल के बाहर हुआ हमला

     पीटीआई, लाहौर। पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन पर शुक्रवार को पंजाब प्रांत में अंडा फेंका गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब अलीमा खान रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं, जहां उनके भाई बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महिलाओं को पकड़ लिया

    सोशल मीडिया पर अलीमा पर अंडे फेंके जाने की तस्वीरें सामने आईं। इसके तुरंत बाद, खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने उन पर अंडे फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

    दोनों महिलाएं पीटीआई समर्थक हैं

    रावलपिंडी पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं पीटीआई समर्थक हैं, जो अपनी अधूरी मांगों के विरोध में अखिल सरकारी कर्मचारी महागठबंधन के अन्य सदस्यों के साथ रावलपिंडी आई थीं।

    इसमें कहा गया है कि अंडे तब फेंके गए जब अलीमा ने दोनों महिलाओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। साथ ही, दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और अदियाला चौकी भेज दिया गया है।

    पीटीआई ने इस घटना को "शर्मनाक" बताया

    पीटीआई ने इस घटना को "शर्मनाक" बताया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उन महिलाओं की कार से भागने में मदद की, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें राजनीतिक उद्देश्यों के लिए भेजा गया था। पार्टी ने कहा कि महिलाओं को एक एजेंडे के तहत अलीमा की मीडिया वार्ता में भेजा गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner