Earthquake in Pakistan: तेज भूकंप के झटकों से दहल पाकिस्तान, घरों से बाहर निकले लोग
पाकिस्तान गुरुवार को भूकंप के तेज झटकों से दहल गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। एन ...और पढ़ें

एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान गुरुवार को भूकंप के तेज झटकों से दहल गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप गुरुवार देर रात 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया जो काफी अतिसंवेदनशील है।
इतनी ऊंचाई का भूकंप आम तौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं। इस बीच, बुधवार को पेशावर के निवासियों को भूकंप ने झकझोर दिया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई, जियो न्यूज ने भूकंप विज्ञान केंद्र का हवाला देते हुए बताया।
जियो न्यूज के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में 211 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटकों के बाद तत्काल कोई नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।