Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: ...तो क्या सच में बुशरा बीबी को दिया जा रहा था जहर, डॉक्टर का बड़ा खुलासा; इमरान खान ने लगाया था आरोप

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 06:23 PM (IST)

    डॉक्टर ने कहा कि दो महीने पहले भोजन के बाद बुशरा का स्वास्थ्य खराब हो गया और उसके बाद उन्होंने भोजन की मात्रा कम कर दी। जहरीला पदार्थ दिए जाने का लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उन्होंने उस दिशा में कोई जांच नहीं की। इमरान ने न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को सूचित किया था कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर देने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    Pakistan News:बुशरा बीबी को जहर देने के मामले में डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा (File Photo)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के निजी डॉक्टर असीम यूसुफ ने कहा है कि उन्हें जहरीला पदार्थ दिए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि उप जेल में परिवर्तित उनके निजी आवास में बंद उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर ने कहा कि दो महीने पहले भोजन के बाद बुशरा का स्वास्थ्य खराब हो गया और उसके बाद उन्होंने भोजन की मात्रा कम कर दी। जहरीला पदार्थ दिए जाने का लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उन्होंने उस दिशा में कोई जांच नहीं की।

    अदियाला जेल में दो अप्रैल को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान इमरान ने न्यायाधीश नासिर जावेद राणा को सूचित किया था कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर देने का प्रयास किया जा रहा है।

    इमरान ने कहा था कि यदि बुशरा को कोई क्षति पहुंचती है तो इसके लिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसका कारण यह है कि गुप्तचर एजेंसी इस्लामाबाद में उनके बानी गाला आवास और रावल¨पडी में अदियाला जेल में सबकुछ नियंत्रित कर रही है।