Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक उच्चायोग में गंदी करतूत, भारतीय महिला प्रोफेसर का यौन उत्पीड़न, पूछे गए आपत्तिजनक सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 06:14 AM (IST)

    Pak High Commission अमृतसर की प्रोफेसर ने पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन किया था। पाक उच्चायोग के अधिकारी ने महिला से कई आपत्तिजनक सवाल पूछे और मैसेज तक भेजे हैं। पाक पीएम द्वारा सुनवाई न होने पर प्रधानमंत्री मोदी से महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    Pak High Commission अफसर ने आपत्तिजनक सवाल पूछे।

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब की एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने मई, 2022 में इसकी शिकायत पाकिस्तानी उच्चायोग, वहां के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्रालय से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस संबंध में शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया

    अमृतसर की रहने वालीं प्रोफेसर ने शिकायत में बताया है कि उन्हें पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित एक यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में लेक्चर देने जाना था। वह पाकिस्तान स्थित गुरु नानक देव जी से जुड़े गुरुद्वारों के दर्शन भी करना चाहती थीं। गत 15 मार्च को उन्होंने वीजा के लिए आनलाइन आवेदन किया और 19 से 25 मार्च तक का वीजा मांगा। इसके बाद वीजा के लिए वह पाकिस्तानी उच्चायोग गईं, तो वहां अधिकारी ने उनके साथ अश्लील बातचीत की व अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया। कई आपत्तिजनक प्रश्न पूछे। वह वीजा के लिए सिफारिश लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास सभी दस्तावेज हैं, यूनिवर्सिटी से एनओसी भी प्राप्त है।

     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास शिकायत भेजी

    प्रोफेसर ने बताया कि वीजा अफसर ने उनसे आपत्तिजनक सवाल पूछे, जैसे-आज तक शादी क्यों नहीं की? बिना शादी किए कैसे रह रही हैं? एतराज जताने के बाद बावजूद उसने बार-बार इसी तरह के सवाल किए। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात वीजा अधिकारी की अश्लील टिप्पणियों से बहुत आहत हुईं और अब तक मानसिक पीड़ा झेल रहीं हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने गत अक्टूबर माह में भारत के विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास शिकायत भेजी। वहां से शिकायत प्राप्त होने का जवाब मिल गया है।

    फोन पर भी भेजे आपत्तिजनक संदेश

    प्रोफेसर ने बताया कि बाद में उनके दस्तावेजों में दिए गए मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक संदेश आने लगे। उन्होंने शिकायत के साथ कुछ स्क्रीन शाट भी भेजे हैं, जिनमें वह कह रही हैं कि इसकी शिकायत वह भारत सरकार से करेंगी। इसे वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी तरह से अनदेखा कर दिया।श्री गुरु नानक देव से जुड़े विषयों पर कर रहीं शोधमहिला प्रोफेसर धार्मिक मामलों व श्री गुरु नानक देव जी से जुड़े विषयों पर शोध कर रही हैं। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि वह गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान गई थीं, तब आसानी से वीजा मिल गया, लेकिन इस बार काफी मुश्किलें पेश आईं।

    पाकिस्तान ने दिया जांच का आश्वासन

    महिला प्रोफेसर के आरोपों पर गुरुवार को पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तानी उच्चायोग में आने वाले लोगों के साथ दु‌र्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'' मुमताज भारतीय प्रोफेसर के इरादों पर सवाल उठाने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा, ''हम इस शिकायत के समय और इसे उठाने के तरीके से हैरान हैं।''