पुलवामा हमले में पाकिस्तान का ही था हाथ? पाक के एयर वाइस मार्शल ने कबूला जुर्म; आतंकी अटैक पर खुद खोली पोल
पहलगाम आतंकी हमले पर घिरे पाकिस्तान ने 2019 में पुलवामा में हुए अटैक में अपनी संलिप्तता की बात खुद मान ली है। पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने पुलवामा हमले को चालाकी से की गई सैन्य कार्रवाई’ बताया है। एयर वाइस मार्शल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैमरे पर इस हमले के बारे में बात की है। आपको आगे बताते हैं उन्होंने कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या-क्या है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर को लेकर सहमति तो बन गई, लेकिन पाकिस्तान अपनी हार मानने को तैयार नहीं है। इस बीच पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने एक प्रेस कॉन्फेंस में पुलवामा हमले पर बात की। एयर चीफ ने बातों ही बातों में पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल खोल दी।
पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने पुलवामा हमले को चालाकी से की गई 'सैन्य कार्रवाई’ बताया है। उनके इस बयान का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी वायु सेना के शीर्ष अधिकारी ने सीजफायर के बाद पाक में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बयान दिया है।
अगर पाकिस्तान की जमीन को खतरा है तो...
पाकिस्तान वायु सेना के जनसंपर्क महानिदेशक अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान की जमीन, आसमान या पानी को खतरा है, तो कोई समझौता नहीं होगा... हमने पुलवामा में अपनी प्रतिभा से यह संदेश देने की कोशिश की और अब हमने अपनी रणनीतिक कुशलता भी दिखा दी है।' बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशी पत्रकार भी शामिल थे।
Did he really admit about Pulwama attack,,,😳😳😳#ceasefireviolations#IndiaPakistanWar #IndiaFightsTerroristan pic.twitter.com/6C4l5ohSjb
— Vyky Garia (@VkyGaria) May 11, 2025
बता दें 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में 40 भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए थे, जब पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था। भारत ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित JeM के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर बालाकोट हवाई हमले से जवाब दिया था।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एयर मार्शल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक एक्स यूजर ने औरंगजेब अहमद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या उन्होंने वाकई पुलवामा हमले को कबूल किया है।
एक्स पर एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यह पाकिस्तान की सच्चाई है - उन्होंने खुलेआम एक आतंकी हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें 40 भारतीय सैनिक मारे गए।
तीसरे एक्स यूजर ने एक्स पर लिखा
एक तीसरे एक्स यूजर ने लिखा-'पाकिस्तान ने अभी कबूल किया है! यह पाकिस्तानी सेना द्वारा अब स्वीकार किया गया है कि पुलवामा में आतंकवादियों ने कोई चेहरा छुपाकर हमला नहीं किया था। यह राज्य द्वारा समर्थित था।' यूजर ने आगे कहा, पाकिस्तान का असली चेहरा अब सबके सामने आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।