Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue In Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ के बाद अब डेंगू का कहर, नौ लोगों की हुई मौत; सिंध-कराची में बड़ी तादाद में केस

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 11:09 AM (IST)

    Dengue In Pakistan पाकिस्तान में जून के मध्य से भारी बारिश के कारण आई भयानक बाढ़ के मद्देनजर डेंगू के मामले काफी बढ़ रहे हैं। सिंध प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू बुखार के लगभग 3830 मामले दर्ज किए हैं जिनमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है।

    Hero Image
    बाढ़ के बीच पाक में बढ़ रहे डेंगू के मामले (फाइल इमेज)

    इस्लामाबाद, एजेंसी।  Dengue In Pakistan पाकिस्तान में भीषण बाढ़ के बाद अब डेंगू के मरीजों की तादाद में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मरीजों की तादाद इतनी ज्यादा है कि आम लोगों में दहशत फैला हुआ है। पाकिस्तान पहले से ही बाढ़ जैसी आपदा परेशानियों से जूझ रहा है। इस बीच डेंगू के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राहत और बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने डेंगू, मलेरिया और गंभीर गैस्ट्रिक संक्रमण की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक सिंध प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू बुखार के लगभग 3,830 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है।

    पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव अब्दुल गफूर शोरो ने कहा, सिंध में स्थिति बेहद खराब है, हम पूरे प्रांत में चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहे हैं। अब हम जो अधिकांश मामले देख रहे हैं, वे डेंगू के हैं, इसके बाद मलेरिया के अधिक मामले सामने आ रहे है।

    Pakistan and US Relation: एफ-16 के बाद बाढ़ पीड़‍ित पाकिस्‍तान को मदद मुहैया कराने के लिए अमेरका ने भेजे 10 मिशन

    उन्होंने कहा, डेंगू का संक्रमण पूरे प्रांत में देखा जा सकता है और यह प्रतिदिन बढ़ रहा है। संदिग्ध मामले लगभग 80 प्रतिशत परीक्षण किए जा रहे हैं।

    कराची के आगा खान अस्पताल में डेंगू के कई मरीजों का इलाज कर रहे शोरो ने बीबीसी को बताया कि आने वाले हफ्तों में स्थिति और खराब होने वाली है।

    इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के ताजा अपडेट के अनुसार, इस मौसम में हुई मानसूनी बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,486 हो गई है, जबकि 12,749 घायल हुए हैं।

    Pakistan Flood: भूख से बिलखते बच्‍चे, खुले में सोने को मजबूर महिलाएं; पाकिस्‍तान में बाढ़ के बाद तबाही के निशान

    एनडीएमए ने आगे कहा कि 179,281 लोगों को बचाया गया है और 546,288 अन्य शिविरों में रह रहे हैं। देश भर में अब तक लगभग 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।