Conversion: पाकिस्तान में हिंदुओं के अपहरण और मतांतरण के मामले बढ़े, 2022 में सर्वाधिक 124 केस दर्ज
एक मानवाधिकार संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं की हत्याएं अपहरण और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल पर हमले की घटनाएं आम बात हो गई है। 2022 में जबरन मतांतरण के 124 मामले सामने आए। इनमें 81 हिंदू 42 ईसाई और एक सिख समुदाय से जुड़े मामले शामिल थे। जबरन मतांतरण के सर्वाधिक 65 प्रतिशत मामले सिंध प्रांत में सामने आए थे।

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार और जबरन मतांतरण के मामलों में वृद्धि हुई है।
मतांतरण के कितने मामले आए सामने?
एक मानवाधिकार संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार,
पाकिस्तान में हिंदुओं की हत्याएं, अपहरण और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थल पर हमले की घटनाएं आम बात हो गई है। 2022 में जबरन मतांतरण के 124 मामले सामने आए। इनमें 81 हिंदू, 42 ईसाई और एक सिख समुदाय से जुड़े मामले शामिल थे।
सिंध प्रांत में मतांतरण के सर्वाधिक मामले
जबरन मतांतरण के सर्वाधिक 65 प्रतिशत मामले सिंध प्रांत में सामने आए थे। पिछले वर्ष लापता हुई सात साल की लड़की प्रिया कुमारी की बरामदगी के लिए सिंध प्रांत के सख्खर में लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया।
प्रिया को अंतिम बार मुहर्रम के दसवें दिन मातम मनाने वालों को पानी बांटते स्वेच्छा से काम करते देखा गया था। सिंध में पिछले साल 14 वर्ष से कम उम्र की 23 प्रतिशत लड़कियों का मतांतरण किया गया।
पिछले साल मार्च में सख्खर में एक मुस्लिम व्यक्ति की शादी की प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर एक हिंदू लड़की को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। उल्लेखनीय है कि सिंध में वर्ष 2019 और 2021 में जबरन मतांतरण के खिलाफ बिल भी लाया गया था जिसे असेंबली में अस्वीकार कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।