Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Blast in Pakistan: बलूचिस्तान के खुजदार जिले में बम बलास्ट, दो लोगों की मौत; सात घायल

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 03:51 AM (IST)

    बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री (सीएम) अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर बर्बरता कर रहे हैं। हालांकि सरकार प्रांत को अस्थिर करने की किसी भी साजिश को विफल कर देगी।

    Hero Image
    बलूचिस्तान के खुजदार जिले में मंगलवार को बम बलास्ट हुआ।

    इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में मंगलवार (14-03-23) को बम बलास्ट हुआ। इस बलास्ट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जब्कि सात अन्य लोग घायल हो गए।

    पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, बम धमाका बलूचिस्तान के खुजदार शहर में आगा सुल्तान इब्राहिम रोड पर हुआ। खुजदार के उपायुक्त ने पुष्टि की कि एक वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IID) के जरिए निशाना बनाया गया था।

    सीएम अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा की

    बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष नागरिकों पर बर्बरता कर रहे हैं। हालांकि, सरकार प्रांत को अस्थिर करने की किसी भी साजिश को विफल कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक महीने पहले खुजदार जिले में एक चुंबकीय बम हमले में पुलिस वैन चालक और एक अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

    कोहलू जिले में एक विस्फोट से दो अधिकारियों की हुई थी मौत

    डॉन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फरवरी में एक और घटना हुई, जिसमें पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कोहलू जिले में एक विस्फोट में फ्रंटियर कोर के दो अधिकारियों की मौत हो गई और तीन सैनिक घायल हो गए थे। धमाका कोहलू जिले के कहन इलाके में बदमाशों के खिलाफ अभियान में शामिल जवानों के एक वाहन के पास हुआ। डॉन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के बयान का हवाला देते हुए शुक्रवार को कोहलू क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान शुरू किया था।

    कार्रवाई के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IID) ने अग्रणी पार्टी के पास विस्फोट किया, जिससे दो अधिकारियों की जान चली गई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों को पकड़ने के लिए इस क्षेत्र में सैनिटेशन ऑपरेशन जारी है।

    रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा पुलिस लाइन्स मे हुथा हमला

    डॉन अखबार ने बचाव अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास एक विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।