Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Blast: पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बैठक के दौरान ब्लास्ट, सात लोगों की मौत; कई घायल

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:35 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के कार्यालय में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। विस्फोट दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय वाना में एक स्थानीय शांति समिति के कार्यालय में हुआ। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के वजीरिस्तान में बैठक के दौरान ब्लास्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के कार्यालय में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।

    विस्फोट दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय वाना में एक स्थानीय शांति समिति के कार्यालय में हुआ। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    ब्लास्ट में इमारत हो गई नष्ट

    विस्फोट इतना भीषण था कि कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई और कई लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर बचाव दल और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को मलबे से निकालने का अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई

    वहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 17 अन्य लड़ाकों को मार गिराया है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में मरने वाले लड़ाकों की संख्या 71 हो गई है। यह कार्रवाई उत्तरी वजीरिस्तान में की गई।