Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर हमलों की जिम्मेदारी ली, जमुरान और कलात के साथ क्वेटा में भी हुए थे हमले

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 23 Sep 2025 11:18 PM (IST)

    बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जमुरान कलात खरान क्वेटा और धादर समेत कई जिलों में समन्वित श्रृंखलाबद्ध हमलों की जिम्मेदारी ली है। वहीं समूह के प्रवक्ता जीयंद बलोच के जारी बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना अर्धसैनिक बलों और कथित खुफिया अधिकारियों को लक्षित करते हुए सात अलग-अलग ऑपरेशन किए।

    Hero Image
    बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर हमलों की जिम्मेदारी ली (सांकेतिक तस्वीर)

     एएनआई, जमुरान। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जमुरान, कलात, खरान, क्वेटा और धादर समेत कई जिलों में समन्वित श्रृंखलाबद्ध हमलों की जिम्मेदारी ली है।

     एक गैस पाइपलाइन के विनाश की भी जिम्मेदारी ली

    समूह के प्रवक्ता जीयंद बलोच के जारी बयान में बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना, अर्धसैनिक बलों और कथित खुफिया अधिकारियों को लक्षित करते हुए सात अलग-अलग ऑपरेशन किए। समूह ने एक गैस पाइपलाइन के विनाश की भी जिम्मेदारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएलए के बयान के अनुसार, जमुरान के तानक क्षेत्र में एक बीएलए स्नाइपर ने एक पाकिस्तानी सेना के सैनिक को मार गिराया जो एक सैन्य शिविर में तैनात था और समूह ने एक सैन्य क्वाडॉप्टर को भी गिरा दिया।

    बयान में निष्कर्ष निकाला गया, ''बलूच लिबरेशन आर्मी इन सभी ऑपरेशनों की जिम्मेदारी लेती है और यह दोहराती है कि पाकिस्तानी सेना और उसके सहयोगियों पर हमले भविष्य में अधिक तीव्रता के साथ जारी रहेंगे।''

    विस्फोट में मारे गए 10 नागरिकों को दिया मुआवजा

    पेशावर में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में खैबर पख्तूनख्वा में कानून और व्यवस्था की समीक्षा की गई, जहां पाकिस्तानी तालिबान के स्वामित्व वाले एक परिसर में हुए विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 10 नागरिक शामिल थे। विस्फोट में मारे गए 10 नागरिकों के परिवारों के लिए 10 लाख पाकिस्तानी रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।