Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुटनों पर आया पाकिस्तान, भारत के आगे गिड़गिड़ाया बिलावल; सभी मुद्दों का समाधान करने को तैयार

    भारत के साथ संघर्ष के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई नेता भारत से वार्ता की अपील कर चुके हैं। अब पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी भारत से वार्ता के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मुद्दों का समाधान केवल वार्ता से ही संभव है। बिलावल ने पश्चिमी देशों के दौरे के दौरान यह बात कही।

    By Agency Edited By: Narender Sanwariya Updated: Mon, 16 Jun 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के आगे गिड़गिड़ाया बिलावल (Photo Reuters)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पिछले महीने भारत के साथ संघर्ष में मुंह की खाने के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ रहे पाकिस्तान में खलबली है। वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत तमाम नेता भारत से वार्ता की कई बार अपील कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी भारत से वार्ता के लिए गिड़गिड़ाए हैं। उन्होंने कहा कि केवल वार्ता के माध्यम से ही दोनों देशों के बीच मुद्दों का समाधान हो सकता है।

    इंटरव्यू में लगाई गुहार

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल ने रविवार को ब्रसेल्स में जर्मन प्रसारक डीडब्ल्यू उर्दू के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही।

    भारत की नकल कर रहा पाकिस्तान

    वह इस समय पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पश्चिमी देशों के दौरे पर है। भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने विदेश में प्रतिनिधिमंडल भेजा है।

    भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता

    बिलावन ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच सभी लंबित मुद्दों का समाधान केवल व्यापक संवाद के माध्यम से ही संभव है। अगर भारत वार्ता की मेज पर नहीं आता है तो यह उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा।

    बिलावल का अमेरिका दौरा

    इससे पहले बिलावल के नेतृत्व में पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका का दौरा किया था। तब उन्होंने भारत के साथ वार्ता में मदद करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की थी।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: कैसे हुआ भारत-पाक के बीच सीजफायर? सबक सिखाने के बाद तैयार हुआ भारत