Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान में जून में 84 लोग लापता, जबरन गायब करने में ISI का हाथ आ रहा सामने

    बलूचिस्तान में जबरन लापता करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बलूच नेशनल मूवमेंट के अनुसार जून में 84 लोग गायब हुए और 33 न्यायेतर हत्याएं हुईं। सैन्य खुफिया एजेंसी और आईएसआई पर बलूच किशोरों और छात्रों के अपहरण में शामिल होने का आरोप है। कराची विश्वविद्यालय के छात्र मुस्लिम दाद बलूच का भी अपहरण कर लिया गया।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    बलूचिस्तान में अपहरण सैन्य खुफिया एजेंसी और आईएसआई पर लगे आरोप (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, क्वेटा। बलूचिस्तान में लोगों को जबरन लापता करने के मामले जारी हैं। बलूचिस्तान पोस्ट ने दावा किया कि बलूच और आसपास से लापता हुए कई मामलों में सैन्य खुफिया एजेंसी और आइएसआइ का हाथ सामने आ रहा है।

    बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग पांक ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जून में जबरन गायब किए गए 84 मामले और न्यायेतर हत्याओं के 33 मामले सामने आए।

    NI ने क्या जानकारी दी

    एनआई ने जानकारी दी है कि तुर्बत और नोश्की में बलूच किशोर और विश्वविद्यालय छात्र के अपहरण में सैन्य खुफिया एजेंसी और आइएसआइ शामिल हैं। कराची विश्वविद्यालय में चौथे सेमेस्टर के दर्शनशास्त्र के छात्र मुस्लिम दाद बलूच का सोमवार शाम विश्वविद्यालय के गेट के पास अपहरण कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बलूचिस्तान के अवारन का रहने वाला था। द बलूच पोस्ट ने कहा कि 23 जुलाई को 16 वर्षीय कंबर बलूच का तुर्बत के जुसाक में कथित तौर पर सैन्य खुफिया एजेंसी और आइएसआइ के लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। एक अन्य युवक इमरान खान का 27 जून को अपहरण कर लिया गया था।

    किसने किया था अगवा

    फ्रंटियर कोर और सैन्य खुफिया विभाग के सदस्यों ने उसे अगवा कर लिया। वहीं, बलूच नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को 12वें दिन भी धरना जारी रहा। बलूच यकजेहती समिति ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी अधिकारी बलूच लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। वे प्रदर्शनकारी महिलाओं और उनके घरों की तस्वीरें ले रहे हैं।