पाकिस्तान में बलोच पत्रकार की घर में घुसकर हत्या, किडनैप करने के इरादे से आए थे बंदूकधारी; बेटे की भी ली थी जान
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अब्दुल लतीफ नामक एक बलोच पत्रकार की हत्या कर दी गई। बंदूकधारियों ने उन्हें उनके परिवार के सामने गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अब्दुल लतीफ मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों पर रिपोर्टिंग करते थे। इस घटना की पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और बलूच यकजेहती समिति ने कड़ी निंदा की है और इसे आतंकी कृत्य बताया है।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। बंदूकधारी ने पत्रकार को उसकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मार दी। मृतक की पहचान अब्दुल लतीफ के रूप में हुई है। वह बलोच समुदाय से ताल्लुक रखते थे।
बताया जा रहा है कि अब्दुल लतीफ मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की रिपोर्टिंग बेहद निडर होकर करते थे और यही वजह थी कि कुछ लोगों की आंखों में वे खटकते थे। अब्दुल लतीफ ने डेली इंतिखाब और आज न्यूज जैसे संस्थानों के साथ काम किया था।
किडनैप करना चाहते थे बंदूकधारी
बलूच यकजेहती समिति ने बताया कि पत्रकार अपनी बीवी और बच्चों के साथ घर पर थे। तभी उनके घर में बंदूकधारी घुसे और पत्रकार का किडनैप करने की कोशिश की। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया, तब आरोपियों ने उसे गोली मार दी। अब्दुल लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लेकिन इस घटना ने बलूच समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है। अब्दुल लतीफ के बड़े बेटे को भी कुछ महीने पर किडनैप कर मार डाला गया था।
पाकिस्तान के फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने इस हत्या की निंदा की है। बलूच महिला फोरम की आयोजक शाली बलूच ने कहा कि यह घटना मानवाधिकार के हनन को स्पष्ट रूप से उजागर करती है। बलूच यकजेहती समिति ने इसे आतंकी कृत्य बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।