Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की बेटी की शादी में शामिल होने की ये हैं शर्तें

    By Shashank PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 07:31 PM (IST)

    पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो(Benazir Bhutto) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी(Asif Ali Zardari) की बेटी 2 नवंबर को अमेरिका के एक व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे महमूद चौधरी से सगाई करने जा रही हैं। इसकी तैयारियां हो रही हैं।

    बेनजीर की बेटी बख्तावर अली भुट्टो की सगाई 27 नवंबर को होने वाली है।

    कराची, एएनआइ। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो(Benazir Bhutto) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी(Asif Ali Zardari) की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी(Bakhtawar Bhutto Zardari) की 27 नवंबर को सगाई होने जा रही है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार बिलावल हाउस के प्रवक्ता द्वारा भेजे गए निमंत्रण कार्ड में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति की बेटी की सगाई अमेरिका के व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे महमूद चौधरी से होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में होने वाले इस खास समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों को भेजे गए निमंत्रण कार्ड में कहा गया है कि सगाई के एक दिन पहले मेहमानों को अपना कोरोना वायरस परीक्षण करवाना होगा और अपनी रिपोर्ट बिलावल हाउस को भेजनी होगी।

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइंस का आयोजन स्थल पर पालन किया जाएगा। इसके तहत कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही मेहमानों को सगाई समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा इस समारोह में मेहमानों को किसी भी तस्वीर को लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) की मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने घोषणा की है कि अल्लाह के करम से उनकी और शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की बख्तावर भुट्टो जरदारी(Bakhtawar Bhutto Zardari) की 27 नवंबर को महमूद चौधरी के साथ सगाई होगी। महमूद चौधरी अमेरिका के व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे हैं। उनका पूरा परिवार अमेरिका में रहता है।

    पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) की मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने घोषणा की है कि अल्लाह के करम से उनकी और शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की बख्तावर भुट्टो जरदारी(Bakhtawar Bhutto Zardari) की 27 नवंबर को महमूद चौधरी के साथ सगाई होगी। महमूद चौधरी अमेरिका के व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे हैं। उनका पूरा परिवार अमेरिका में रहता है।

    comedy show banner
    comedy show banner