Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान की हत्या, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सरेआम बरसाईं गोलियां

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान जेब और एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले के शिंदई मोड़ में 13 जुलाई को होने वाली शांति परेड के लिए प्रचार कर रहे राजनेता पर गोलियां चलाईं।

    Hero Image
    पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, पेशावर। अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान जेब और एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

    पार्टी प्रचार के दौरान मारी गोली

    पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले के शिंदई मोड़ में 13 जुलाई को होने वाली शांति परेड के लिए प्रचार कर रहे राजनेता पर गोलियां चलाईं। हमले में मौलाना खान गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ग्रुप ने नहीं ली है

    गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई,जबकि तीन नागरिक घायल हो गए। किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह लक्षित हत्या थी। घटनास्थल से सुबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं। एएनपी अध्यक्ष सीनेटर ऐमल वली खान ने हत्या की निंदा की।

    एएनपी केपीके अध्यक्ष मियां इफितखार हुसैन ने घटना की कड़ी निंदा की और तीन दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल अवामी नेशनल पार्टी पर, बल्कि पश्तून चेतना और शांति पर भी हमला है।

    खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के कार्यालय ने भी बयान जारी कर घटना की निंदा की। गंडापुर ने कहा, ''घटना में शामिल लोग कानून की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे।''