Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwadar Port Terrorist Attack: पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर धमाके के बाद गोलीबारी; सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को किया ढेर

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:41 PM (IST)

    पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट को बुधवार को हमलावरों ने निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। बता दें कि आतंकियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आठ आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री ने बताया कि आठ आतंकियों ने आज ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उन सभी को मार गिराया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

    एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स को बुधवार को  आतंकियों ने निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। बता दें कि आतंकियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया। इस हमले से पहले पोर्ट पर एक धमाका हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ आतंकी ढेर

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्वादर पोर्ट पर आठ आतंकियों ने हमला किया था और सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। सरफराज बुगती ने कहा,

    आठ आतंकियों ने आज ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स पर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने उन सभी को मार गिराया है।

    यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान की कोयला खदान में गैस विस्फोट, 12 लोगों की मौत; पीएम शहबाज ने जताया दुख

    ग्वादर पोर्ट चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' का हिस्सा है। क्षेत्र में दशकों से चल रहे अलगाववादी विद्रोह के बावजूद चीन ने भारी निवेश किया है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में चीन के किसी ठिकाने पर आतंकी हमला हुआ हो। इससे पहले अगस्त में हमलावरों ने ग्वादर में चीनी श्रमिकों के एक काफिले को निशाना बनाया था और इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी।

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में घुसकर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, आतंकी संगठन TTP के ठिकानों को बनाया निशाना; कई लोगों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner