आसिम मुनीर को हार का तोहफा! फील्ड मार्शल बनने पर उड़ा मजाक; सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह लिए मजे
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत के सामने पूरी तरह से विफल रहा। इस हार के बाद भी पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर मजे लिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना के मुखिया आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया है और अब वो इस नई पहचान के साथ जाने जाएंगे।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ऑपरेशन 'बनयान-उम-मर्सूस' के दौरान आसिम मुनीर द्वारा दिखाई गई 'असाधारण रणनीतिक सूझबूझ' के कारण उन्हें ये पद दिया गया है।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
गौर करने वाली बात यह है कि भारत के हाथों चारों खाने चित होने के बावजूद मुनीर को ये पदवी मिली कैसे? वैसे तो इसका सही जवाब यह हो सकता है कि पाकिस्तान में कुछ भी संभव है। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और भारत दोनों ही तरफ से मुनीर की इस 'उपलब्धि' पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
Asim Munir on his Field Marshal rank pic.twitter.com/CBCWCLPaNK
— Varun Kumar Rana (@VarunKrRana) May 21, 2025
आज हम आपको कुछ ऐसे मीम्स दिखाने वाले हैं, जो सिर्फ भारत से ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लोग मुनीर के इस प्रमोशन को एक फिल्म के डायलॉग 'ये तोहफा हमने खुद को दिया है' से जोड़कर पेश कर रहे हैं।
This is how General Asim Munir won the race to the rank of Field Marshal. pic.twitter.com/vdcWkpHbBI
— Krishna (@Atheist_Krishna) May 20, 2025
पाकिस्तान का इतिहास
पाकिस्तान के इताहास पर ध्यान दें तो इससे पहले फील्ड मार्शल की उपाधि सिर्फ एक बार ही किसी को दी गई थी, जब जनरल अयूब खान ने 1960 के दशक में खुद को ही इस पद से नवाजा था।
General #AsimMunir ’s Acceptance Speech addressed to the Government of Pakistan as his audience after being made FIELD MARSHAL!!🤭 pic.twitter.com/GEltVI8GCH
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 20, 2025
भारत से मिली करारी हार के बाद भी मुनीर को मिला प्रमोशन
गौरतलब है कि, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान को हर मोर्चे पर विफल कर दिया और पड़ोसी मुल्क को मुंह की खानी पड़ी थी। इसके बाद भी मुनीर का प्रमोशन हुआ है।
Pakistan’s de facto dictator, Gen. Asim Munir, has heroically promoted himself to Field Marshal—because, you know, nothing screams “military genius” like letting the enemy bomb ten of your top air bases.
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) May 21, 2025
His predecessors used to hand themselves medals after losing—this guy takes… pic.twitter.com/HCJEI9Auq0
ASIM MUNIR Spotted !!!! pic.twitter.com/TtSmd6LQiQ
— DEF Talks by Aadi Achint 🇮🇳 (@AadiAchint) May 20, 2025
Congratulations to Admiral General, Supreme Commander, Prime Minister, Chief Justice, President, Chief Economist, Election Commissioner, Chief Chancellor, Executive Producer, Patron in Chief, National Chairman and Spiritual Guide of the Galaxy... His Excellency, Mr… pic.twitter.com/Jj2q6NBxOE
— khaled anam خالد انعم (@khaledanam1) May 20, 2025
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कहां शांत बैठे रहने वाले थे। लोगों ने पाकिस्तान और आसिम मुनीर को जमकर ट्रोल किया है और कुछ यूजर्स ने तो उन्हें शर्म करने को कहा है। यूजर्स ने कहा कि बुरी तरह से हारने के बाद तुम्हें ये इनाम मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।